28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से आया रंजीत का शव, गांव में मातम

कोलकाता से आया रंजीत का शव, गांव में मातमगंगासागर से पहले रूद्रनगर के पास तालाब में डूबने से हुई थी रंजीत की मौत प्रतिनिधि, बांकेबाजार बड़े सपने संयोग कर तिलैया गांव के रहनेवाले ललन शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार कोलकाता में एक निजी संस्थान में प्रतियोगी परीक्ष की तैयारी करने गया था. मंगलवार […]

कोलकाता से आया रंजीत का शव, गांव में मातमगंगासागर से पहले रूद्रनगर के पास तालाब में डूबने से हुई थी रंजीत की मौत प्रतिनिधि, बांकेबाजार बड़े सपने संयोग कर तिलैया गांव के रहनेवाले ललन शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार कोलकाता में एक निजी संस्थान में प्रतियोगी परीक्ष की तैयारी करने गया था. मंगलवार की सुबह जब रंजीत का शव गांव पहुंचा, तो उसे परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. रंजीत की दादी, मां-पिता व अन्य घरवालों समेत ग्रामीणों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. सांत्वना देने के लिए रंजीत के घर पर काफी लोग पहुंचे. परिजनों व गांववालों ने बताया कि रंजीत गया कॉलेज से बीए किया था. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को लेकर वह अपने परिजनों के साथ कोलकाता में रहता था. रविवार को रंजीत गंगासागर जाने के लिए जिद करने लगा. परिवार के लोगों को समझाने के बाद भी वह नहीं माना और अपने दोस्तों के साथ गंगासागर के लिए निकल पड़ा. गंगासागर से 14 किलोमीटर पहले ही रूद्रनगर नामक स्थान पर एक तालब में स्नान करने के लिए रुका. तालाब में प्रवेश करने बाद वह कीचड़ मे फंस गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. यह खबर जैसे ही रंजीत की मां, पिता, दादी, भाई व अन्य परिजनों को मिली, मानों उन पर बिजली टूट पड़ी हो. सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद रंजीत के शव को एंबुलेंस से लेकर परिजन मंगलवार की सुबह तिलैया गांव पहुंचे. गांव के शमशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया. उसके बड़े भाई अजीत कुमार ने मुखाग्नि दी. शमशान घाट पर भी रिश्तेदार व अन्य लोग रंजीत के परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे.आंगनबाड़ी सेविकाओं काे जन्म-मृत्यु पंजीकरण का प्रशिक्षण बांकेबाजार. जिला सांख्यिकी कार्यालय व यूनिसेफ के तत्वावधान में बांकेबाजार प्रखंड कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रशिक्षण का मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में 21 दिनों के अंदर जन्म-मृत्यु का पंजीयन करना है. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद के अलावे बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं. मारपीट में प्राथमिकीबांकेबाजार. बिहरगाई पंचायत के ढिउरी गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में कपिल यादव ने रौशनगंज थाने में बिंदु चौधरी व रंजीत पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बांकेबाजार थानाध्यक्ष उतम कुमार ने बताया कि कपिल यादव के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.एक दिवसीय मासिक कार्यशाला का आयोजन बांकेबाजार. मध्य विद्यालय रौशनगंज (प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र) में मंगलवार को मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया] जिसकी अध्यक्षता संकुल समन्वयक रवींद्र कुमार वर्मा ने की. कार्यशाला में शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने, यू-डायस फाॅर्म भरने व सभी बच्चों का बैंक में खाता खोलने के बारे में बताया गया. इस मौके पर इंद्रदेव रविदास, रामरतन रविदास, सुभाष चंद्रशेखर, किशोर प्रसाद व रणधीर कुमार सहित संकुल के सभी शिक्षक मौजूद थे.बैटरी चुराने के आरोप में भेजा गया जेलबांकेबाजार. डुमरावां मोड़ स्थित (निकट खोखर कंपनी कार्यालय) एयरसेल के टॉवर से बैटरी चुराने के आरोप में पुलिस ने खैरा गांव के रहनेवाले इरफान खान को पकड़ कर जेल भेज दिया. इस संबंध में बांकेबाजार के एएसआइ मंगल सिंह ने बताया कि गत 11 नबंवर को चोरों द्वारा मोबाइल टावर से 24 बैटरियों की चोरी कर ली गयी थी. इसी मामले में इरफान खान को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि इस चोरी में शामिल कई लोगों को पिछले सप्ताह नवादा जिले से गिरफ्तार किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें