31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की टेस्ट परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति नगण्य

इंटर की टेस्ट परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति नगण्य फोटो–सभी स्कूलों में अलग-अलग परीक्षा कार्यक्रम व प्रश्न पत्र का हो रहा उपयोग संवाददाता, गया विभिन्न स्कूल व कॉलेजों में मंगलवार से इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा शुरू हो गयी. प्राय: सभी स्कूलों में अलग-अलग परीक्षा कार्यक्रम व प्रश्न पत्र का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन […]

इंटर की टेस्ट परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति नगण्य फोटो–सभी स्कूलों में अलग-अलग परीक्षा कार्यक्रम व प्रश्न पत्र का हो रहा उपयोग संवाददाता, गया विभिन्न स्कूल व कॉलेजों में मंगलवार से इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा शुरू हो गयी. प्राय: सभी स्कूलों में अलग-अलग परीक्षा कार्यक्रम व प्रश्न पत्र का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन परीक्षा का माहौल व परीक्षार्थियों की उपस्थिति कमोबेश एक जैसी है. परीक्षा के पहले दिन हरिदास सेमिनरी स्कूल में इंटरमीडिएट विज्ञान के छात्राें की भौतिकी विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से एक बजे तक निर्धारित थी, लेकिन 12 बजे तक परीक्षार्थियों को आते देखा गया. 12.15 बजे तक 160 में मात्र 45 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो पाये थे. प्रधानाध्यापक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जानकारी के अभाव में पहले दिन बहुत कम परीक्षार्थी ही आ पाये हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी सभी परीक्षार्थी आ जायेंगे. प्लस टू जिला स्कूल में करीब एक बजे इंटरमीडिएट वाणिज्य के मात्र आठ परीक्षार्थी परीक्षा देते पाये गये. यहां बिजनस स्टडी विषय की परीक्षा ली जा रही थी. प्रधानाध्यापक डॉ रणजीत कुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. पहली पाली में इंटरमीडिएट तीनों संकायों के परीक्षार्थियों की भाषा विषय की परीक्षा लगी गयी. साइंस में 225 में 155, कला में 33 में 15 व कॉमर्स में 21 में 19 परीक्षार्थी उपस्थित थे.राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय नवस्थापित में प्रोत्साहन राशि का वितरण किये जाने के कारण जांच परीक्षा शुरू नहीं हो सकी. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि अब 10 दिसंबर से जांच परीक्षा ली जायेगी. काशमी हाइस्कूल में पहली पाली में इंटरमीडिएट साइंस के सभी 40 परीक्षार्थी जीव विज्ञान विषय की परीक्षा देते पाये गये. प्रधानाध्यापक आले हसन ने दावा किया कि कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा में शत-प्रतिशत बच्चे उपस्थित हैं. जीबीएम कॉलेज में इंटरमीउिएट साइंस में 512 व कला में 512 छात्राएं नामांकित हैं. उपस्थिति सामान्य दिखी, लेकिन माहौल बिल्कुल असामान्य दिखा. सभी परीक्षार्थियों को नोट्स व किताबें खोल कर लिखने की पूरी आजादी थी.आरडीडी-इ के आदेश का नहीं दिखा असरमगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडी-इ) कल्याणी कुमारी ने पदाधिकारियों को जांच परीक्षा के दौरान स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का आदेश दे रखा है. लेकिन, किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) सुनैना कुमारी ने हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षार्थियों की नगण्य उपस्थिति पर चिंता जतायी. उन्हाेंने बताया कि जिम्मेवार प्रधानाध्यापकाें के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ अशोक कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संताेषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें