22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमांडो हत्याकांड: नौ आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

कमांडो हत्याकांड: नौ आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट आरोपितों ने नहीं किया सरेंडर, तो संपत्ति कुर्क करने की भी होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, गयाबोधगया थाना क्षेत्र के बैजूबिगहा के रहनेवाले कमांडो यादव उर्फ वीरेंद्र की हत्या के मामले में नौ आरोपितों के विरुद्ध मंगलवार को गया कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया. बुधवार […]

कमांडो हत्याकांड: नौ आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट आरोपितों ने नहीं किया सरेंडर, तो संपत्ति कुर्क करने की भी होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, गयाबोधगया थाना क्षेत्र के बैजूबिगहा के रहनेवाले कमांडो यादव उर्फ वीरेंद्र की हत्या के मामले में नौ आरोपितों के विरुद्ध मंगलवार को गया कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया. बुधवार को कमांडो हत्याकांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) बैजूबिगहा व अन्य गांवों में स्थित आरोपितों के घरों में गिरफ्तारी वारंट का तामिला करायेंगे. इसके बाद भी अगर आरोपितों ने पुलिस या कोर्ट के सामने सरेंडर नहीं किया, तो अगले दो-तीन दिनों में बोधगया थाने की पुलिस इन आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में आवेदन देगी. इस संबंध में सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में एक दिसंबर की शाम अपहरण करने के बाद कमांडो यादव की हत्या कर दी गयी. इस मामले में कमांडो यादव के बड़े भाई मुसाफिर यादव, उनके बेटे दयानंद यादव, आनंद यादव व कंचनानंद यादव समेत लीला यादव, विनय यादव, संजय यादव व उदय शंकर यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों पर कसा जा रहा शिकंजा सिटी एसपी ने बताया कि कमांडो यादव हत्याकांड के सभी आरोपित अपने-अपने ठिकानों से फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारियों व टेक्निकल सेल के दारोगाओं को लगाया गया है. पुलिस की टीम गया व दूसरों जिलों में भी छापेमारी कर रही है. इधर, कोर्ट से आरोपितों की गिरफ्तारी का वारंट इश्यू हुआ है. आरोपितों के सरेंडर नहीं करने पर इनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट से वारंट लिया जायेगा. सिटी एसपी ने बताया कि कमांडो यादव हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इस हत्याकांड की साइंटिफिक तरीके से जांच की जा रही है, ताकि आरोपितों में जाे भी दोषी हों, उनके विरुद्ध कोर्ट में ठोस सबूत पेश किये जा सकें. सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर पुलिस की टीम हर बिंदुओं पर कार्रवाई कर रही है. कमांडो यादव के अपहरण से लेकर हत्या और उनमें आरोपितों की भूमिका से जुड़ी सभी जानकारी पुलिस की टीम के पास आ गयी है. सिटी एसपी ने बताया कि बस आरोपित पकड़ में आ जायें. पुलिस उसके ही मुख से इस हत्याकांड की कहानी सुनना चाहती है. अब 22 को कोर्ट सुनायेगी फैसला कमांडाे यादव व मुसाफिर यादव के बीच चल रहे जमीन विवाद का मामला गया कोर्ट के सब जज-छह की अदालत में चल रहा है. कमांडो यादव के बेटे रोशन व सुमिरन ने मंगलवार को बताया कि जमीन विवाद के मामले में सात दिसंबर को ही फैसला आना था, लेकिन किसी कारणवश कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. अब उस मामले में कोर्ट द्वारा 22 दिसंबर को फैसला सुनाया जायेगा. अनहोनी की आशंका से सहमा मृतक का परिवार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से कमांडो यादव का पूरा परिवार सहमा हुआ है. कमांडो के बेटे रोशन व सुमिरन ने बताया कि उनके पिता की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली रही है. ऐसा लगता है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अब ऐसा लगा रहा है कि आरोपित फिर से उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. बैजूबिगहा गांव में पुलिस की पैट्रोलिंग भी कम हो गयी है. अगर अब उनके परिवार को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेवारी पुलिस की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें