बौद्ध श्रद्धालुओं ने किया गुरुपद गिरि पर स्तूप का दर्शनफोटो-लिव टू लव नामक संस्था के सदस्यों ने ली बौद्ध स्तूप के बारे में जानकारी प्रतिनिधि, फतेहपुरफतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के गुरपा स्थित गुरुपद गिरि पर स्थापित बौद्ध स्तूप का दर्शन मंगलवार को बौद्ध श्रद्धालुओं के एक दल ने दर्शन किया. करीब 1627 सीढ़ियां चढ़ने के बाद स्तूप के पास पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. करीब तीन घंटे तक आगंतुकों ने स्थानीय लोगों से बौद्ध स्तूप के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. गत 18 नवंबर को नेपाल से साइकिल के जरिये लिव टू लव नामक संस्था के इन सदस्यों ने अपनी यात्रा शुरू की है और भारत में सभी बौद्ध स्थलों का दर्शन कर शांति का प्रचार करने में जुटे हैं. इस दल में पुरुष सदस्य समेत 125 महिलाएं भी शामिल हैं. मंगलवार की सुबह गुरपा पहुंचे बौद्ध श्रद्धालुओं ने स्थानीय अरविंद व कमलेश नामेक युवकों के सहियोग से गुरुपद गिरि की चढ़ाई शुरू की. इस दौरान करीब 600 फुट की चढ़ाई चढ़ते हुए सभी श्रद्धालु पहाड़ पर स्थित बौद्ध स्तूप के पास पंहुचे. इस दौरान कुछ उम्रदराज बौद्ध भिक्षुओं को पढ़ाई चढ़ने में परेशानी भी हुई. इनका अगला पड़ाव बोधगया है. इस दल के प्रमुख ने बताया कि शांति का प्रचार करते हुए यूपी व दिल्ली जाना है. इस दल में सिंगापुर, नेपाल व भूटान सहित भारत के कई हिस्सों के लोग भी शामिल हैं. गौरतलब है कि फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित गुरपा के गुरपद गिरि पर भगवान बुद्ध के शिप्य कश्यप का स्तूप है, जहां प्रतिवर्ष हजारों बौद्ध श्रद्धालु आते हैं. परंतु, मंगलवार को पंहुचा जत्था अब तक का सबसे बड़ा श्रद्धालुओं का समूह है.बौद्ध अनुयायियों को करना पड़ कष्ट का सामनामंगलवार को दर्शन करने आये बौद्ध श्रद्धालुओं को काफी कष्ट का सामना करना पड़ा. किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलने के बाद भी ये श्रद्धालु जैसे-तैसे पहाड़ की चोटी पर पहुंच गये. पहाड़ की तलहटी व चोटी पर पानी, बिजली समेत अन्य जरूरी सुविधाओं का अभाव है. आगंतुकों की गुरपा के कुछ युवकों की सहायता की. गुरुपद गिरि तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग नहीं है. इस कारण मंगलवार को लिव टू लव के सदस्यों को अपनी साइकिल व अन्य सामान गुरपा में ही छोड़ कर करीब चार किलोमीटर जंगल में पैदल चलाने के बाद पहाड़ तक पहुंचना पड़ा
BREAKING NEWS
बौद्ध श्रद्धालुओं ने किया गुरुपद गिरि पर स्तूप का दर्शन
बौद्ध श्रद्धालुओं ने किया गुरुपद गिरि पर स्तूप का दर्शनफोटो-लिव टू लव नामक संस्था के सदस्यों ने ली बौद्ध स्तूप के बारे में जानकारी प्रतिनिधि, फतेहपुरफतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के गुरपा स्थित गुरुपद गिरि पर स्थापित बौद्ध स्तूप का दर्शन मंगलवार को बौद्ध श्रद्धालुओं के एक दल ने दर्शन किया. करीब 1627 सीढ़ियां चढ़ने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement