27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के विरोध में लखैपुर बाजार रहा बंद

चोरी के विरोध में लखैपुर बाजार रहा बंदचोरों के गिरोह ने गुमटी से उड़ायी हजारों की संपत्तिकरीब 40 हजार की संपत्ति की चोरी होने का अनुमान बाराचट्टी. मोहनपुर के लखैपुर बाजार में सोमवार की देर रात चोरों के गिरोह ने बैजनाथ साव की गुमटी को पलट कर उसमें से हजारों की संपत्ति चुरा ली. इस […]

चोरी के विरोध में लखैपुर बाजार रहा बंदचोरों के गिरोह ने गुमटी से उड़ायी हजारों की संपत्तिकरीब 40 हजार की संपत्ति की चोरी होने का अनुमान बाराचट्टी. मोहनपुर के लखैपुर बाजार में सोमवार की देर रात चोरों के गिरोह ने बैजनाथ साव की गुमटी को पलट कर उसमें से हजारों की संपत्ति चुरा ली. इस मामले में गुमटी के मालिक ने पुलिस को चोरी की सूचना दी है. वहीं, लूटपाट की घटना विरोध में लखैपुर के दुकानदारों ने मंगलवार की सुबह में बाजार बंद करा कर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात मोहनपुर के लखैपुर बाजार में चोरों के गिरोह ने एक गुमटी में चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह व्यवसायी बैजनाथ जब अपनी गुमटी खोलने गया, तो देखा कि वह पलटी हुई है और सारा सामान गायब है. दुकानदार का दावा है कि करीब 40 हजार रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. सूचना पर पहुंचे अन्य दुकानदारों व ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग को लेकर कुछ घंटे अपनी दुकानें बंद रखीं. इस संंबंध में मोहनपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की रही है. कोलकाता से इटरा पहुंचा राजमिस्त्री का शव बाराचट्टी. कोलकाता के चितरंजन अस्पताल, धर्मतल्ला में राजमिस्त्री का काम रहे नसीम खां की मौत छत से गिरने के बाद हो गयी थी. मोहनपुर के इटरा गांव का निवासी नसीम का शव मंगलवार की सुबह उसके पैतृक घर पर लाया गया. शव के घर पर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. नसीम की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. तीन बेटे अपनी मां को सहारा दे रह थे. परिजन अंसार खां ने बताया कि कार्यस्थल पर नसीम की छत से गिर कर मौत होने के बाद ठेकेदार ने उसके परिवार को कोई सहायता राशि नहीं दी. नसीम की मौत से उसके परिवार के समक्ष मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.पिकअप के धक्के से आरटीआइ कार्यकर्ता घायलबाराचट्टी. भाजपा के पूर्व जिला कार्य समिति सदस्य सह आरटीआइ कार्यकर्ता धमना गांव के रहनेवाले रविशंकर प्रसाद सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, कोठवारा इलाके में बाइक पर सवार रविशंकर को तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट लगी है.न्यायमित्र व न्यायसचिवों ने किया स्वागत बाराचट्टी. नीतीश सरकार ने संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा स्वाथी करने के प्रस्ताव का ग्राम कचहरी में कार्यरत न्यायमित्रों व न्यायसचिवों ने स्वागत किया है. कचहरी पीठ में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है. इससे नि:संदेह लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. सरकार के फैसले का स्वागत करनेवालों में मनोरंजन सिंह, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, सीमा कुमारी व सुनील दत्त आदि शामिल थे. याेजनाओं के कामकाज में तेजी लाएं : बीडीओ बाराचट्टी. मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ श्रीकांत सिंह ने पंचायत सचिवों व विकासमित्रों के साथ बैठक की. बैठक में सामाजिक व पारिवारिक सुरक्षा पेंशन योजना व इंदिरा आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के कामकाज को त्वरित गति से निष्पादन पर जोर दिया गया. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय के कई कर्मचारी शामिल थे. स्वास्थ्य योजनाओं के कामकाज की समीक्षाबाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी में प्रभारी चिकित्सक ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के कामकाज की समीक्षा हुई अौर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्वास्थ्य उपकेंद्रों में प्रतिरक्षण अभियान चलाने व पीएचसी में हर गुरुवार को आयोजित होनेवाले बंध्याकरण शिविर में महिलाओं को आने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया. इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ एसएस झा व स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद वसीम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें