– प्रसनजीत –
– एंटीबायोटिक दवाओं का भी नहीं होता असर
– खान–पान में शुद्धता है बचाव का तरीका
गया : अब, जबकि सरदी आ चुकी है, छींक आना, खांसी व बुखार जैसी शिकायतें आम हो गयी हैं. चिकित्सीय भाषा में इसे कोल्ड एंड फ्लू के नाम से जानते है. यूं तो यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है. लेकिन, ठंड के दौरान कुछ दिनों के लिए यह आपको परेशान कर सकती है. वायरल बीमारी होने के कारण इस पर एंटीबायोटिक दवाओं का भी असर नहीं होता.
ऐसे में मरीज को बुखार के टैबलेट व कुछ परहेज के साथ ही रहना होता है. शहर में भी अब ठंड धीरे–धीरे बढ़ने लगी है. प्राइवेट क्लिनिक से लेकर सरकारी अस्पतालों में इसके मरीज नजर भी आने लगे हैं. डॉक्टरों की सलाह माने, तों सही खानपान, स्वच्छता व कुछ चीजों के प्रति सतर्क रह कर आप इससे बचे रह सकते हैं.