गया : प्रभात खबर के फेस्टिवल धमाका के लकी ड्रॉ संख्या-तीन का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया.
इसमें मगध कॉलोनी रोड संख्या-दो के हरचिरण शर्मा को रेफ्रिजरेटर, टिकारी के लाव गांव की आनंदी देवी को हैंड ब्लेंडर, कोंच के अजय सिंह को सैंडविच मेकर, लक्खीबाग मानपुर की नीरू कुमारी को टोस्टर, न्यू करीमगंज के सेराजुद्दीन को डिनर सेट,जनकपुर के मिथिलेश कुमार व केनार-वजीरगंज की राधा कुमारी को इलेक्ट्रॉनिक केतली पुरस्कार के तौर पर मिला.ड्रॉ सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डीके जैन ने किया. शेष अन्य पुरस्कार व विजेताओं के नाम शीघ्र ही प्रकाशित किये जायेंगे.