35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण

बीडीआे ने किया स्कूलों का निरीक्षण कोंच. प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसमे कई विद्यालय बंद मिले, तो कही बच्चों की उपस्थिति कम मिली. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय पडरावां, प्राथमिक विद्यालय टनकुप्पा व मध्य विद्यालय ददरेजी का निरीक्षण किया. इसमें पडरावां व टनकुप्पा […]

बीडीआे ने किया स्कूलों का निरीक्षण कोंच. प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसमे कई विद्यालय बंद मिले, तो कही बच्चों की उपस्थिति कम मिली. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय पडरावां, प्राथमिक विद्यालय टनकुप्पा व मध्य विद्यालय ददरेजी का निरीक्षण किया. इसमें पडरावां व टनकुप्पा के विद्यालय बंद मिले, वहीं ददरेजी मे बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. इस मामले में दोषी हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियानकोंच. माओवादी बंदी को देखते हुए आंती थाने की पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से सोमवार को विभिन्न गांवों में तलाशी अभियान चलाया. थाना क्षेत्र के कावर, अदोपुर, इस्मालपुर, धोधी मठ व कल्याणपुर सहित दर्जन भर गांवों की पुल- पुलियों व बधारों में सधन तलाशी की गयी. सीआरसीसी के साथ बीइआे ने की बैठककोंच. प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को प्रखंड के सभी सीआरसीसी के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इकबाल अहमद ने एक बैठक की. इसमें शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार सहित कई निर्देश दिये गये. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इकबाल अहमद ने सभी सीआसीसी कों निर्देशित किया है वे अपने अधीन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जल्द से जल्द से बच्चों का बैंक खाता खोलवायें. जनगणना कार्य में लगे शिक्षकों को भविष्य में होनेवाली बैठक में शामिल होने के लिए सूचित करने को कहा. उन्होंने ने कहा कि प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों में 19 दिसंबर को वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. अवैध शराब की भट्ठी को पुलिस ने किया नष्टकोंच. कोंच थाना की पुलिस ने मनीयारविगहा गांव के बधार में चल रही अवैध शराब के भट्ठी को नष्ट कर वहां से चार ड्रम जावा महुआ के साथ उपकरणों को भी नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया की गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी, लेकिन कारोबारी भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें