मैट्रिक व इंटर की जांच परीक्षा के बाद भी आना पड़ेगा स्कूलकक्षाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाध्यापकों की बुलायी जायेगी बैठकसंवाददाता, गयाआमतौर पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी जांच परीक्षा देने के बाद अपने स्कूल व कॉलेज में आना बंद कर देते हैं. इस पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी. फाइनल परीक्षा शुरू होने से पहले तक नियमित रूप से उन्हें स्कूल आना होगा, ताकि नियमित रूप से कक्षाएं चला कर परीक्षा की पूरी तैयारी करायी जा सके. इस बाबत मगध प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कल्याणी कुमारी ने बताया कि सभी जिला शिक्षा पदाधकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि शीघ्र प्रधानाध्यापकों की बैठक बुला कर जांच परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाएं चलाना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि बैठक में वह भी भाग लेंगी, ताकि सख्ती से इसे लागू किया जा सके.उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट की जांच परीक्षा आठ दिसंबर (कुछ स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार तिथि में करते हैं फेरबदल) व मैट्रिक की जांच परीक्षा 15 दिसंबर से निर्धारित है. जांच परीक्षा में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि जांच परीक्षा के दौरान स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट दें कि नामांकन की तुलना में कितने फीसदी बच्चे भाग ले रहे हैं.
BREAKING NEWS
मैट्रिक व इंटर की जांच परीक्षा के बाद भी आना पड़ेगा स्कूल
मैट्रिक व इंटर की जांच परीक्षा के बाद भी आना पड़ेगा स्कूलकक्षाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाध्यापकों की बुलायी जायेगी बैठकसंवाददाता, गयाआमतौर पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी जांच परीक्षा देने के बाद अपने स्कूल व कॉलेज में आना बंद कर देते हैं. इस पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी. फाइनल परीक्षा शुरू होने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement