नाक पर रूमाल रख पूछताछ काउंटर के पास जानकारी लेते हैं यात्री
– सुभाष कुमार –
गया : जंकशन के बाहरी परिसर में स्थित कॉमर्शियल कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित रिटाइरिंग रूम गंदा पानी बाहर निकल रहा है. इसके कारण पीएनबी की एटीएम में जाने वाले यात्रियों व लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. इसी के बगल में पूछताछ काउंटर रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी होती है.
सभी यात्रियों व कर्मचारियों इससे होकर ही पूछताछ काउंटर व अपने दफ्तर में जाते हैं. इतना ही नहीं रिटाइरिंग रूप नंबर पांच के ऊपर से गंदे पानी व नन एसी डाउमेंट्री के शौचालय की टंकी का चेंबर कॉमर्शियल कार्यालय के सामने खुला हुआ है. इस संबंध में पूछे कॉमर्शियल सुपरवाइजर का कहना है कि इससे निकले वाली बदबे से यहां के कर्मचारी जल्द ही बीमारी की चपेट में आ जायेंगे.
इसका असर यात्रियों पर पड़ेगा. कई बार इस पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान दिलाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उस पर चढ़ कर अपने कार्यो को करते है. त्योहारों में दूसरे राज्य से आने–वाले यात्रियों को पर्व समाप्त होने के बाद लौट रहें है. काफी उससे निकले वाली बदबू से यात्रियों काफी परेशानियों व बीमारी की आशंका है. कई महीनों से इस ढक्कन को नहीं इससे संबंधित अधिकारियों को नजर नहीं आ रही है.