27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब उपभोक्ताओं को मीटर लगने का इंतजार

– शिविर खत्म, 959 आवेदकों ने बिजली कनेक्शन के लिए – दिये आवेदन गया : बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली का नया कनेक्शन देने के लिए गांधी मंडप में लगा दो दिवसीय शिविर बुधवार को खत्म हो गया. इसमें 959 आवेदकों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिये. बुधवार को 675 लोगों ने आवेदन जमा […]

– शिविर खत्म, 959 आवेदकों ने बिजली कनेक्शन के लिए

– दिये आवेदन

गया : बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली का नया कनेक्शन देने के लिए गांधी मंडप में लगा दो दिवसीय शिविर बुधवार को खत्म हो गया. इसमें 959 आवेदकों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिये. बुधवार को 675 लोगों ने आवेदन जमा किये. मंगलवार को 263 लोगों ने आवेदन दिये थे. इसके अलावा 21 आवेदन लोड बढ़ने के लिए दिये गये थे. अब उपभोक्ताओं को मीटर लगने का इंतजार है.

शिविर में सब डिवीजन एक (पावर हाउस), दो (गोल पत्थर) तीन (चांदचौरा) के उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिये. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (गया शहरी) बिनोद प्रजापति ने बताया कि दो दिनों में 959 उपभोक्ताओं ने आवेदन दिये. आवेदकों में कुछ ने लोड बढ़ाने के लिए भी आवेदन दिये हैं. आवेदन देनेवाले उपभोक्ताओं के घरों में 10 दिनों के अंदर मीटर लगा दिये जायेंगे.

मानपुर में आये 350 आवेदन

मानपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को भी बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं से आवेदन लिये गये. बुधवार को करीब 150 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिये. मंगलवार को करीब 200 आवेदन लिये गये थे. कनेक्शन देने की प्रक्रिया में सहायक विद्युत अभियंता राजेश प्रियदर्शी, कनीय अभियंता (मानपुर उत्तरी) धर्मजय कुमार, रेखा कुमारी अन्य मौजूद थे.समेत कई पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें