– मामला विवाहिता व नवजात की हत्या का
– हत्या की प्राथमिकी दर्ज
गया : पिछले मंगलवार को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के महेंद्र दास की पत्नी तुरी देवी व उसके नवजात बेटे की हत्या कर दी गयी थी. बुधवार को इस मामले को लेकर काफी गहमागहमी रही. हालांकि, मंगलवार को ही विवाहिता के शव का दाह–संस्कार ससुरालवालों ने कर दिया था.
लेकिन, विवाहिता के परिजनों की मांग पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नवजात का शव जमीन का खोद का निकाला गया. मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि नवजात के शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में विवाहिता के भाई बुनियादगंज के रहनेवाले रामानंद दास ने अपने बहनोई महेंद्र दास सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
विवाहिता के शव का दाह संस्कार ससुरालवालों द्वारा कर दिया गया था. लेकिन, नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया. इस मामले में जांच की जा रही हे. इस मामले के सभी आरोपित फरार हैं.