23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सड़क जाम कर किया प्रदर्शनफोटो-फ्लैग — आक्रोश. कमांडो यादव का शव देखने के बाद लोगों का फूटा आक्रोशपरिजनों व गांववालों ने की आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कहा-पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व एक सदस्य को मिले नौकरी वरीय संवाददाता, गयाबोधगया थाना क्षेत्र के बैजूबिगहा के रहनेवाले 55 वर्षीय वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो का […]

सड़क जाम कर किया प्रदर्शनफोटो-फ्लैग — आक्रोश. कमांडो यादव का शव देखने के बाद लोगों का फूटा आक्रोशपरिजनों व गांववालों ने की आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कहा-पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व एक सदस्य को मिले नौकरी वरीय संवाददाता, गयाबोधगया थाना क्षेत्र के बैजूबिगहा के रहनेवाले 55 वर्षीय वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो का शव शनिवार की देर रात औरंगाबाद से उनके गांव लाया गया. शव का देख कर परिजनों व गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हत्या के विरोध में लोगों ने रविवार की सुबह शव के साथ गया-डोभी रोड को दोमुहान के पास जाम कर घंटों प्रदर्शन किया, जिससे आवागमन का पूरी तरह से बाधित हो गया. सड़क जाम की सूचना पाकर सिटी एसपी रविरंजन कुमार, बोधगया डीएसपी रविशंकर प्रसाद, शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार, मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार व मोहनपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सहित शहरी इलाके के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, प्रदर्शन कर रहे लोग कमांडो यादव की हत्या के आरोपित मुसाफिर यादव, दयानंद यादव, आनंद यादव, कंचनानंद यादव, लीला यादव, विनय यादव, विजय कुमार, संजय कुमार, उदय शंकर यादव व संजय यादव को अविलंब गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पर्याप्त मुआवजा देने की मांग करते रहे. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन को लोग सुनना नहीं चाह रहे थे. वे इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे. विधायकों के आश्वासन पर हटाया गया जाम सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जब प्रशासनिक अधिकारी सफल नहीं हुए, तो अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की मदद ली. सूचना पर बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव व बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि कमांडो यादव की हत्या के मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी ठोस कार्रवाई में जुटे हैं. जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे. विधायकों ने कमांडो यादव के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भी ठोस आश्वासन दिया. विधायकों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया. पुलिस सुरक्षा में शव का दाह संस्कार सड़क जाम हटने के बाद बैजूबिगहा के लोग कमांडो यादव का शव दाह संस्कार के लिए निरंजना नदी में ले गये. इस दौरान बोधगया व मगध विश्वविद्यालय थानों की पुलिस उपस्थित थीं. बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कमांडो यादव की हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है. कमांडो यादव के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे. क्या है पूरा मामला बोधगया थाना क्षेत्र के बैजूबिगहा के रहनेवाले वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो गत एक दिसंबर की शाम से अचानक लापता हो गये थे. इस मामले में उनके बेटे रोशन ने अपहरण की आशंका जताते हुए बोधगया थाने में अपने ही गाेतिया (पट्टीदार) मुसाफिर यादव, उनके बेटों व रिश्तेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गत पांच दिसंबर की शाम कमांडो यादव का शव औरंगाबाद जिले के बारुण थाने की पुलिस से गया पुलिस को मिला था. इस घटना के विरोध में शनिवार की रात कुछ लोगों ने आरोपित मुसाफिर यादव के घर व गेस्ट हाउस पर हमला कर तोड़-फोड़ की थी. एक कार में आग लगा दी थी और स्काॅर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें