27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्सल बम ब्लास्ट में पुलिस की जांच सही नहीं : विधायक

पार्सल बम ब्लास्ट में पुलिस की जांच सही नहीं : विधायक फोटो-कहा, मामले में अारसीसी सुप्रीमो विनाेद मरांडी व छोटका मरांडी उर्फ राजेंद्र महतो का नहीं है हाथ वैज्ञानिक अनुसंधान करने के बजाय पुलिस सिर्फ बनावटी बातों के अाधार पर दोनों को ठहरा रही दोषीवरीय संवाददाता, गया विधानसभा चुनाव से पहले टिकारी विधायक (तब जदयू […]

पार्सल बम ब्लास्ट में पुलिस की जांच सही नहीं : विधायक फोटो-कहा, मामले में अारसीसी सुप्रीमो विनाेद मरांडी व छोटका मरांडी उर्फ राजेंद्र महतो का नहीं है हाथ वैज्ञानिक अनुसंधान करने के बजाय पुलिस सिर्फ बनावटी बातों के अाधार पर दोनों को ठहरा रही दोषीवरीय संवाददाता, गया विधानसभा चुनाव से पहले टिकारी विधायक (तब जदयू जिलाध्यक्ष) अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा के घर में हुए पार्सल बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने आरसीसी सुप्रीमा विनोद मरांडी व आरसीसी के उपसचिव रह चुके राजेंद्र महतो उर्फ छोटका मरांडी को आरोपित बनाया है. लेकिन, पुलिस के इस जांच पर विधायक ने कड़ी आपत्ति जतायी है. शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में टिकारी विधायक ने बताया कि कुछ माह पहले उनके घर में पार्सल बम ब्लास्ट की घटना में उनके एक करीबी की मौत हो गयी थी, जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले को लेकर चंदौती थाने में एफआइआर भी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन, पुलिस पदाधिकारी इस मामले की वैज्ञानिक तरीके से नहीं, सिर्फ बनावटी व काल्पनिक तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस पदाधिकारी सबूत जमा नहीं कर रहे हैं. जब जांच प्रक्रिया शुरू हुई थी, उसी समय पुलिस ने मन बना लिया था कि इस मामले में आरसीसी सुप्रीमो गुरारू थाने के डीहा गांव के रहनेवाले विनोद मरांडी व आरसीसी के उपसचिव रह चुके रोशनगंज थाने के बिहरगाई गांव के राजेंद्र महतो उर्फ छोटका मरांडी को आरोपित बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर देना है. लेकिन, दोनों का उनके घर में हुए पार्सल बम ब्लास्ट से कोई लेना-देना नहीं है. अब इन दोनों को आरोपित बना कर पुलिस उनके विरुद्ध साजिश कर रही है. तथ्य व सच्चाई से कोसों दूर जांच प्रक्रिया विधायक ने बताया कि पार्सल बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस सिर्फ मौखिक आधार पर अब तक जांच की है, जो पुलिस की नाकामी का परिचायक है. श्री कुशवाहा ने कहा कि यह भी सत्य है कि पार्सल बम से उन पर हमला करने के लिए कोई न कोई अपराधी ने पहले योजना बनायी होगी. फिर उस अपराधी ने उनके घर की रेकी की होगी. कहीं से पार्सल बम खरीदा होगा या उसे असेंबल किया होगा. इसके बाद किसी ने उनके घर में पार्सल बम रखा होगा. जिस गिरोह ने इतनी बड़ी योजना बनायी, उस मामले की पुलिस बिंदुवार जांच न कर सिर्फ नक्सली विरोद मरांडी व छोटका मरांडी के विरुद्ध सबूत एकत्रित किये. पुलिस की यह प्रक्रिया सरासर गलत है. विधायक ने पार्सल बम ब्लास्ट की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग पुलिस के वरीय अधिकारियों से की है, ताकि सारी सच्चाई सामने आये. उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू पर जांच हो. घटना से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी एसएसपी, एएसपी, डीएसपी, थानाध्यक्ष व इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें