पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज शेरघाटी में, तैयारी में लगे रहे नेता व कार्यकर्ता
गया : शेरघाटी स्थित रंगलाल हाइस्कूल के मैदान में सोमवार को आयोजित राजद की परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए रविवार की देर रात तक राजद के वरीय नेता व कार्यकर्ता लगे रहे. इस रैली से संबंधित सैकड़ों बैनर व पोस्टर से पटना रोड-बेलागंज से शेरघाटी तक पाट दिया गया है.
जगह-जगह पर पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय स्तर के नेताओं ने बड़े-बड़े बैनर व पोस्टर मुख्य सड़कों पर लगाये हैं. राजद के जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मगध की धरती से विरोधियों को धूल चटाने के लिए हुंकार भरने वाली हैं.
उनके साथ उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव, सांसद प्रभुनाथ सिंह, सांसद सह राजद के प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव, बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सह राजद नेता बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव व अन्य राज्य स्तर के नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पटना रोड में बेलागंज से शेरघाटी तक राजद नेताओं का हुजूम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित अन्य नेताओं का स्वागत करेगा.
इधर, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में रैली की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. भारी भीड़ जुटने का अनुमान है. अतिथियों के खाने-ठहरने की व्यवस्था की गयी है. किसी को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए नेताओं व कार्यकर्ताओं को जिम्मा दिया गया है. उधर, शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार, परिवर्तन रैली को लेकर देर रात में राजद नेता वसीम अकरम, प्रमोद वर्मा, दिनेश यादव आदि ने दावा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का भाषण सुनने के लिए चारों तरफ से लाखों की संख्या में लोग रैली स्थल पर पहुंचेंगे.