फतेहपुर : स्टेट हाइवे 70 पर स्थित बड़ैला मोड़ के पास रविवार को अपराह्न् साढ़े तीन बजे बाइक के धक्का से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसमें बाइक सवार भी जख्मी हो गया. वह घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ कर भाग गया.
इस घटना के विरोध में आक्रोशित गांव वालों ने शव के साथ सड़क जाम कर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित की.
लोग मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत करा कर जाम हटवाया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर लिया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार फतेहपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही वह बड़ैला मोड़ के पास पहुंचा कि सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी. इससे महिला की मौत हो गयी.
मृतका फतेहपुर के नीमादोहर गांव के महेश्वर यादव की पत्नी एतवरिया देवी थी. उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी. वह ढीबर हाट बाजार से अपने घर लौट रही थी. वहीं, मोटरसाइकिल सवार भी ढीबर गांव का रहने वाला मोहम्मद आशीफ है.