22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों में बांटे कपड़े, कराया भोजन भी

गरीबों में बांटे कपड़े, कराया भोजन भीफोटो- बोधगया 07- गरीबों को कंबल व सामग्री देते श्रद्धालु.08- गरीबों को भोजन कराते श्रद्धालु.अमेरिका, लाओस व थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने बांटीं सामग्रीसंवाददाता, बोधगया वर्षावास के समापन के बाद बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा बौद्ध भिक्षुओं चीवरदान करने के बाद अब विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा गरीब लोगों को कंबल के साथ-साथ खाद्य […]

गरीबों में बांटे कपड़े, कराया भोजन भीफोटो- बोधगया 07- गरीबों को कंबल व सामग्री देते श्रद्धालु.08- गरीबों को भोजन कराते श्रद्धालु.अमेरिका, लाओस व थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने बांटीं सामग्रीसंवाददाता, बोधगया वर्षावास के समापन के बाद बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा बौद्ध भिक्षुओं चीवरदान करने के बाद अब विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा गरीब लोगों को कंबल के साथ-साथ खाद्य सामग्री भी दान की जा रही है. गरीब लोगों को भोजन कराया जा रहा है और दान भी दिया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को लाओस पीडीआर बौद्ध मठ परिसर में 130 गरीब परिवार की महिलाओं को एक-एक कंबल व बच्चों के लिए स्वेटर समेत चावल, आटा, वनस्पति तेल व बिस्कुट आदि दान दिये गये. साथ ही, 30 बच्चों को स्कूल बैग भी दिये गये. सामग्री दान देने के बाद सभी को भोजन करा कर विदा किया गया. दान लेने के लिए सैदपुर, हरली व मोराटल समेत बोधगया के दूर-दराज गांवों की महिलाओं को बुलाया गया था.लाओस पीडीआर बौद्ध मठ के कर्मचारी संजय कुमार ने बताया कि सभी लाभुकों की आर्थिक स्थिति की पड़ताल करने के बाद उन्हें कूपन दिया गया था. गुरुवार को मंदिर परिसर में उन्हें दान दिया गया. दानदाताओं में वेन किट्टी धम्मा वामो, वेन चंदाफोन चक्कावामो, वेन थानात इंथीसान, वेन संगखोन थामीपाच, माय खाओ होंगकेओ, थेपसाउरीएंथोन जिट्टीनान थनर रोंग, दम्दी, चाइखाम, किंगसिदा फोन व साउदार्द खांतिवोंग समेत अमेरिका, लाओस पीडीआर व थाइलैंड के बौद्ध श्रद्धालु शामिल थे. मौके पर दानदाताओं ने कहा कि गरीबों की सेवा व सहयोग ही सच्चे अर्थों में बुद्ध की आराधना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें