बैठक में की आशा के कार्यों की समीक्षा बाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सक डॉ शिव शंकर झा ने आशा के साथ बैठक की. बैठक में आशा द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. प्रभारी चिकित्सा श्री झा ने कहा कि प्रतिरक्षण व बंध्याकरण सहित कई अन्य सरकारी योजनाओं को सुचारु रूप से करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को निबटाने की बड़ी जवाबदेही आशा है. 18 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण बाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को बंध्याकरण पखवाड़ा लगाया गया. इसके तहत प्रखंड क्षेत्र के 18 महिलाओं का बंध्याकरण चिकित्सकों की टीम ने किया. प्रभारी चिकित्सक डॉ शिवशंकर झा ने बताया कि सभी लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का चेक व दवाएं भी दी गयी. भाईचारे के साथ मनाया गया चेहल्लुम बाराचट्टी. प्रखंड क्षेत्र में चेहल्लुम पर्व सादगी व भाईचारे के बीच मनाया गया. मुहर्रम के 40 दिनों बाद मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा चेहल्लुम पर्व मनाया जाता है. लोगों ने एक दूसरे को मुबारकवाद दी और सुख-शांति की कामना की. विश्व विकलांगता दिवस कार्यक्रम आयोजित बाराचट्टी. बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र व वीर कुंवर सिंह युवा क्लब में द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने विकलांगता का अभिशाप नहीं वरदान बताते हुए कहा कि अगर इच्छाशक्ति हो तो बड़ी से बड़ी ऊंचाई को भी छुआ जा सकता है. इस मौके पर राम रतन यादव, रवि कुमार, प्रदीप सिन्हा, अमोद कुमार व हरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च अभियान बाराचट्टी. मोहनपुर के मोहाने नदी पर इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. भाकपा माओवादी के स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर सुरक्षाबलों द्वारा संवेदनशील इलाकों में चौकसी बरती जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस सतर्कता बरत रही है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण बाराचट्टी. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजपाल ने पशु चिकित्सालय बाराचट्टी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएचओ ने भािवग से जुड़े कार्यों की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान पशुपालन विभाग के कई कर्मचारी मौजूद थे. दो आरोपित को भेजा गया जेल बाराचट्टी. मोहनपुर के इटरा गांव के व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद की हत्या मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े मिथलेश चौधरी व अशोक चौधरी नामक अभियुक्तों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपित से पूछताछ के बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया. मारपीट में नौ लोगों पर प्राथमिकी बाराचट्टी. मोहनपुर के डेमा ओला श्रीबगीचा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, भूमि विवाद को लेकर वीरेंद्र यादव व लुचन यादव के बीच मारपीट हुई. इस मामले में वीरेंद्र ने पांच जबकि लुचन ने चार लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
बैठक में की आशा के कार्यों की समीक्षा
बैठक में की आशा के कार्यों की समीक्षा बाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सक डॉ शिव शंकर झा ने आशा के साथ बैठक की. बैठक में आशा द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. प्रभारी चिकित्सा श्री झा ने कहा कि प्रतिरक्षण व बंध्याकरण सहित कई अन्य सरकारी योजनाओं को सुचारु रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement