21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत

डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत कांग्रेस के नेताओं ने मनायी जयंती संवाददाता, गयाजिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने राजेंद्र आश्रम स्थित कार्यालय में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी. सर्वप्रथम डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश […]

डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत कांग्रेस के नेताओं ने मनायी जयंती संवाददाता, गयाजिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने राजेंद्र आश्रम स्थित कार्यालय में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी. सर्वप्रथम डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद महान स्वतंत्रता सेनानी, विद्धान अधिवक्ता, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ-साथ भारत वर्ष के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. जयंती के मौके पर शहर के राजेंद्र टावर के जीर्ण-शीर्ण स्थिति को ठीक कराने की मांग भी स्थानीय प्रशासन से की गयी. इस मौके पर प्रोफेसर विजय कुमार मिठु, युगल किशोर सिंह, बाबू लाल प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, मोहम्मद खैरुद्दीन, शिव चौरसिया, कमलेश चंद्रवंशी सहित अन्य लोग शामिल थे. वहीं, गया जिला कांग्रेस कमेटी किसान व खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष युगल किशोर सिंह की अध्यक्षता में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजिल करते हुए उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. वैकुंठ शर्मा, विद्या शर्मा, मदीना खातून, प्रदीप कुमार शर्मा, अभिमन्यु सिंह, धर्मेंद्र कुमार, निराला व वीर्या सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें