22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुव्यवस्था के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

कुव्यवस्था के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने किया हंगामाफोटो- रोहित कुमार 1,2,3 हंगामा करते छात्र-छात्राएं.जिला स्कूल में शिविर लगा कर दिये जा रहे थे प्रोत्साहन राशि के चेकशिविर में पहुंचे थे द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा पास एसी/एसटी छात्र-छात्राएंचेक देने के लिए मात्र एक काउंटर खोले जाने के कारण नाराज थे छात्र-छात्राएंलक्ष्य 1129 के एवज में मात्र […]

कुव्यवस्था के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने किया हंगामाफोटो- रोहित कुमार 1,2,3 हंगामा करते छात्र-छात्राएं.जिला स्कूल में शिविर लगा कर दिये जा रहे थे प्रोत्साहन राशि के चेकशिविर में पहुंचे थे द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा पास एसी/एसटी छात्र-छात्राएंचेक देने के लिए मात्र एक काउंटर खोले जाने के कारण नाराज थे छात्र-छात्राएंलक्ष्य 1129 के एवज में मात्र 478 छात्र-छात्राओं को ही मिली प्रोत्साहन संवाददाता, गयाशहर के प्लस टू जिला स्कूल में शिविर लगा कर गुरुवार को द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा पास किये अनुसूचित जाति व जनजाति छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गयी. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पैसे देने में देरी व कुव्यवस्था का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया. बाद में अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर छात्र-छात्राओं को शांत कराया. छात्र-छात्राओं ने बताया कि कागजात जमा करने व प्रोत्साहन राशि लेने के लिए एक ही काउंटर खोला गया था. इस कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही थी. प्रशासन की व्यवस्था से नाराज छात्र-छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि अगर तीन-चार काउंटर खाेले जाते, तो विभाग का क्या बिगड़ जाता. वे जिला कल्याण पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे.शिविर में मौजूद कल्याण विभाग के लिपिक राकेश कुमार रंजन, बोधगया के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार व फतेहपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार ने छात्र-छात्राओं को समझा-बुझा कर शांत कराया और कहा कि उनकी की समस्या जरूर दूर किया जायेगा. इसके बाद 478 छात्र-छात्राओं में प्रोत्साहन राशि के चेक बांटे गये. 651 छात्र-छात्राओं को नहीं मिला चेक कल्याण विभाग के लिपिक राकेश कुमार ने बताया कि शिविर में 478 छात्र-छात्राओं को आठ-आठ हजार रुपये के चेक दिये गये. शिविर में कुल 1129 छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि के चेक बांटे जाने थे. लेकिन, कुछ छात्र-छात्राओं के कागजात सही नहीं पाये जाने के कारण उन्हें प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं दिया गया. सूचना है कि शिविर में लक्ष्य के एवज में 651 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिले. इस संबंध में छात्र-छात्राओं ने बताया कि सुबह से ही एकमात्र काउंटर पर भीड़ लगी हुई थी. दूसरी तरह, कर्मचारी उनकी बात भी नहीं सुन रहे थे. वहीं, शिविर में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि काउंटरों की कमी, छात्र-छात्राओं के पास सही कागजात नहीं होने व समय के अभाव में भी सभी छात्र-छात्राओं में चेक का वितरण नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें