माओवादियाें ने की शहादत दिवस मनाने की अपीलफोटो- प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा लगाया गया बैनर.मैगरा शिव मंदिर, इमामगंज व मैगरा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित यात्रीशेड में लगाये पोस्टरप्रतिनिधि, डुमरियाप्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दो से आठ दिसंबर तक शहादत दिवस मनाये जाने को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाये हैं. मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा शिव मंदिर, इमामगंज व मैगरा थाना क्षेत्र की सीमा पर परसिया-कुईबार मोड के पास यात्रीशेड में लगाये गये पोस्टरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. लाल रंग के पोस्टर में भाकपा माओवादी संगठन ने जनता से अपील की है कि दो से आठ दिसंबर तक संगठन के छापामार दल पीएलजीए की 15वीं वर्षगांठ को शहादत दिवस के रूप में मनाएं. नक्सली संगठन ने अपने शहीद साथियों काॅमरेड महेश, मुरली व श्याम को शत् शत् लाल सलाम भी कहा है. पोस्टर में संगठन के जनाधार को मजबूत करने की भी अपील की गयी है. सूत्रों के अनुसार, एक दिन पहले डुमरिया व इमामगंज के क्षेत्र में हाथ से लिखे परचे भी भाकपा माओवादी संगठन की तरफ से फेंके गये थे. गौरतलब है कि गत दो दिसंबर को भदवर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय भोकहा में माओवादियों द्वारा लगाये गये दो केन बमों को कोबरा के जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय किया था और माओवादी के नापाक इरादे पर पानी फेर दिया था.
BREAKING NEWS
माओवादियों ने की शहादत दिवस मनाने की अपील
माओवादियाें ने की शहादत दिवस मनाने की अपीलफोटो- प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा लगाया गया बैनर.मैगरा शिव मंदिर, इमामगंज व मैगरा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित यात्रीशेड में लगाये पोस्टरप्रतिनिधि, डुमरियाप्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दो से आठ दिसंबर तक शहादत दिवस मनाये जाने को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाये हैं. मैगरा थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement