बोधगया : महाबोधि मंदिर में बुधवार से आयोजित 11वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग की शुरुआत विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा निकाल कर की गयी. सुबह के नौ बजे रॉयल थाई मोनास्टरी से शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें थाइलैंड, कंबोडिया, म्यांमार व लाओस सहित त्रिपिटक चैंटिंग में शामिल देशों के श्रद्धालु शामिल हुए.
श्रद्धालु अपने हाथों में फूलों के गुलदस्ते व माथे पर त्रिपिटक रखे थे. अलग-अलग वेश-भूषा में सजी महिला श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में आकर्षण पैदा कर दीं. थाई मोनास्टरी से कालचक्र मैदान तक पैदल आने के क्रम में सड़क के दोनों किनारों पर खड़े दर्शकों ने शोभायात्रा की जम कर फोटोग्राफी की. करीब एक घंटे तक बोधगया में थाई मोनास्टरी से कालचक्र मैदान तक श्रद्धालुओं द्वारा बुद्धं शरणं गच्छामि का जाप किया जाता रहा व वातावरण खुशनुमा बना रहा.