बोधगया : मगध विश्वविद्यालय परिसर में सोशल साइंस भवन का निर्माण किये जाने के लिए बुधवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने शिलान्यास किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने भवन निर्माण की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कार्य और पहले ही होना था. पर, चुनाव के कारण इसमें देर हो गयी है.
फिर भी इसे डेढ़ वर्ष में पूरा कर लेने के प्रयास का दावा एमयू के कुलपति ने किया है. यह छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाजनक होगा. इससे पहले कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने बताया कि नये भवन में भूगोल, मनोविज्ञान, एलएसडब्ल्यू व वूमेंन स्टडी विभाग की कक्षाएं चलेंगी. साथ ही, शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के लिए कमरे होंगे.
हर विभाग में 400 स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था होगी और दो कॉन्फ्रेंस हॉल होंगे. एमयू के पीआरओ डॉ शैलेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि लगभग 10 करोड़ की लागत से इस भवन को 18 महीने में निर्माण कर लिया जायेगा. राज्यपाल ने यहां नवनिर्मित छात्र सूचना केंद्र में जलपान किया व पाम का पौधारोपण भी किया.
शिलान्यास के अवसर पर आचार्यों द्वारा वेदमंत्र व बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सूत्रपाठ किया गया. शिलान्यास के मौके पर कुलपति, प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेष प्रकाश के साथ ही शिक्षक, कर्मचारी व स्टूडेंट्स मौजूद थे. गया एयरपोर्ट पर राज्यपाल का स्वागत कुलपति के साथ ही आयुक्त वंदना किनी, डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज व अन्य अधिकारियों ने किया.