गया: पुलिस लाइन ग्राउंड, डेहरी-ऑन-सोन में 24 से 29 नवंबर तक सेना में युवकों की बहाली होगी. बहाली के लिए अरवल, कैमूर, जहानाबाद, नालंदा व रोहतास जिलों के युवकों को आमंत्रित किया गया है.
सेना के उपमहानिदेशक (बिहार व झारखंड) पीएन रथ ने सेना भरती कार्यालय (गया) में बताया कि सेना में भरती के इच्छुक युवक तय तिथि पर उपस्थित हों.
पीएन रथ ने कहा कि बहाली में आने वाले युवक कान साफ करवा कर आयें और उनके शरीर पर गोदना नहीं होना चाहिए. उपमहानिदेशक से प्रश्नपत्र लिक होने की बात पर कहा कि निश्चित रूप से कोई अंदर का अधिकारी या कर्मचारी शामिल है. इस पर अधिकारी चुप्पी साध गये. सिर्फ इतना कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है.