बथानी से चोरी की तीन बाइक बरामद, दो गिरफ्तार सोमवार को खिजरसराय थाना क्षेत्र से चोरी की पांच मोटरसाइकिलों व आल्टो कार के साथ छह युवक हुए थे गिरफ्तार वरीय संवाददाता, गयानीमचक बथानी थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मई गांव व ज्ञानबिगहा में छापेमारी कर चाेरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं. साथ ही, मोटरसाइकिल चोर गिरोह से जुड़े दो युवकों को भी गिरफ्तार किया. नीमचक बथानी के प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन पासवान ने बताया कि पकड़े गये युवकों की पहचान मई गांव के रहनेवाले राकेश चौधरी व बादल गुप्ता उर्फ कैलू के रूप में हुई है. राकेश व बादल के घर से चोरी की काले रंग की दो पैशन प्रो मोटरसाइकिल, जबकि ज्ञानबिगहा गांव से एक लाल रंग की स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गयीं. गौरतलब है कि सोमवार को खिजरसराय थानाध्यक्ष गौरव सिंधु ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलों व एक आल्टो कार के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया था. दो बाइक पर एक ही नंबर प्लेट नीमचक बथानी के प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन पासवान ने बताया कि मई गांव में राकेश व बादल के घर से बरामद दोनों मोटरसाइकिलों पर एक ही नंबर प्लेट लगे हुए मिले हैं. दोनों मोटरसाइकिलों पर बीआर 1बीपी 6085 नंबर लिखा था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि मई गांव के रहनेवाले शेखी चौधरी उर्फ सेठिया के पास काफी दिनों से स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल (बीआर 21जी 8973) थी. लेकिन, खिजसराय पुलिस द्वारा ज्ञानबिगहा के धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर सेठिया ने उक्त मोटरसाइिकल को धर्मेंद्र के घर के पास फेंक कर चला गया. इसी सूचना पुलिस को लगी, तो छापेमारी कर मई गांव में उक्त मोटरसाइिकल बरामद की. छानबीन में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है. ज्ञानबिगहा के धर्मेंद्र ने मोटरसाइकिल को मई के शेखी चौधरी को बेचा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए ही शेखी चौधरी ने उक्त मोटरसाइकिल को धर्मेंद्र के घर के पास फेंक दिया.
BREAKING NEWS
बथानी से चोरी की तीन बाइक बरामद, दो गिरफ्तार
बथानी से चोरी की तीन बाइक बरामद, दो गिरफ्तार सोमवार को खिजरसराय थाना क्षेत्र से चोरी की पांच मोटरसाइकिलों व आल्टो कार के साथ छह युवक हुए थे गिरफ्तार वरीय संवाददाता, गयानीमचक बथानी थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मई गांव व ज्ञानबिगहा में छापेमारी कर चाेरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement