बराती बता कर लुटेरों ने बुक करायी इनोवा गया जंकशन से बेलागंज थाने के शेखपुरा गांव जा रही थी इनोवामालिक को घायल कर व ड्राइवर को कब्जे लेकर लूटी गयी गाड़ीइनोवा मालिक का मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा इलाजवरीय संवाददाता, गया/बेलागंजजिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव के पास से सोमवार की रात लूटी गयी इनोवा (बीआर 2एम 6992) को गया व औरंगाबाद पुलिस ने अापसी समन्वय बना कर 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया और आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया. इधर, अपराधियों के हमले में घायल इनाेवा के मालिक डेल्हा थाने के छोटकी डेल्हा-न्यू कॉलोनी के रहनेवाले अाजाद सिंह को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. इलाज के बाद आजाद सिंह की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. बेलागंज थाने में वाहन लूट की एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आजाद सिंह सोमवार की रात गया रेलवे जंकशन पर अपनी इनोवा लगाये हुए थे. इस दौरान पांच युवक आजाद सिंह के पास आये और खुद को बराती बताया. युवकों ने आजाद सिंह को बेलागंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव चलने को कहा. युवकों ने यह भी कहा कि रात में जाना है और मंगलवार की सुबह लौट आना है. आजाद सिंह ने युवकों से किराया के रूप में दो हजार रुपये मांगे. पांचों युवक दो हजार रुपये देने के लिए राजी भी हो गये. आजाद सिंह ने अपने ड्राइवर को बुलाया. इसके बाद पांचों युवक इनोवा में सवार हो गये. आजाद सिंह अगली सीट पर बैठ गये. ड्राइवर इनोवा चलाने लगा. गया-पटना रोड से जैसे ही गाड़ी शेखपुरा गांव जानेवाले रास्ते में मुड़ी, तो युवकों ने शौच करने के बहाने गाड़ी रोकने को कहा. गाड़ी मालिक आजाद सिंह ने युवकों से कहा कि यहां सूनसान है. कुछ ही दूरी पर शेखपुरा गांव है. गाड़ी रुकेगी, तो वे लोग शौच कर लें. इस पर युवकों ने हथियार निकाल लिये और ड्राइवर को पीछे से सटा दिया. साथ ही, पिस्टल के बट से आजाद सिंह के सिर पर जोरदार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चोट लगने से आजाद सिंह अचेत हो गये. इसके बाद लुटेरे इनोवा लेकर फरार हो गये. कुछ दूर जाने के बाद लुटेरों ने घायल आजाद सिंह व उनके ड्राइवर को गाड़ी उतार कर चलते बने. ड्राइवर ने घायल आजाद सिंह को किसी तरह उठा कर नेयामतपुर रेल हॉल्ट के पास लाया और मोबाइल फोन से उन्हें घटना की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि घायल आजाद सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलागंज में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. मंगलवार की सुबह अस्पताल में आजाद सिंह का सिटी स्कैन कराया गया. इलाज के बाद उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है. देर रात ही अलर्ट हुई कई जिलों की पुलिसएसएसपी ने बताया कि इनोवा लूट की सूचना मिलने के बाद देर रात एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार व बेलागंज थानाध्यक्ष रामविलास प्रसाद यादव को घटनास्थल पर भेजा और इनोवा लुटेरों को पकड़ने के लिए गया, जहानाबाद, पटना, औरंगाबाद व नवादा जिले की पुलिस को वायरलेस से अलर्ट किया. सूचना पर पड़ोसी जिलों की पुलिस के सर्तक हो जाने के कारण वाहन लुटेरों को पकड़ने में औरंगाबाद पुलिस को सफलता मिली.
BREAKING NEWS
बराती बता कर लुटेरों ने बुक करायी इनोवा
बराती बता कर लुटेरों ने बुक करायी इनोवा गया जंकशन से बेलागंज थाने के शेखपुरा गांव जा रही थी इनोवामालिक को घायल कर व ड्राइवर को कब्जे लेकर लूटी गयी गाड़ीइनोवा मालिक का मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा इलाजवरीय संवाददाता, गया/बेलागंजजिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव के पास से सोमवार की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement