31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज. थ्री स्टार ग्रीन रेटिंग स्तर की तैयारी,100 करोड़ से होगा अपग्रेड

गया: सूबे का पहला थ्री स्टार ग्रीन रेटिंग लेवल अस्पताल गया में बनेगा. इसकी स्वीकृति राज्य सरकार से मिल चुकी है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(एएनएमएमसीएच) को ही थ्री स्टार ग्रीन रेटिंग लेवल में अपग्रेड किया जाना है. इस प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. साइट का चयन कर लिया गया […]

गया: सूबे का पहला थ्री स्टार ग्रीन रेटिंग लेवल अस्पताल गया में बनेगा. इसकी स्वीकृति राज्य सरकार से मिल चुकी है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(एएनएमएमसीएच) को ही थ्री स्टार ग्रीन रेटिंग लेवल में अपग्रेड किया जाना है. इस प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. साइट का चयन कर लिया गया है. नक्शा भी तैयार है. मिट्टी जांच के लिए भेजी जा चुकी है.

रिपोर्ट आने भर की देर है. बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रैर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निर्माण की जिम्मेवारी दिल्ली की एजेंसी डिजाइन एसोसिएट इंक को सौंपी है. एजेंसी के डायरेक्टर सुमीरे दार ने बुधवार को पांच सदस्यीय इंजीनियर टीम के साथ एएनएमएमसीएच पहुंच कर उन स्थलों का निरीक्षण किया, जहां भवन बनना है.

उक्त एजेंसी द्वारा बनाये गये नक्शे के अनुसार मुख्य
रूप से एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, सेंट्रल लाइब्रेरी, पीजी हॉस्टल, डॉक्टर्स क्वार्टर व गेस्ट हाउस बनाये जायेंगे. सभी भवनों की दोहरी दीवार होगी, ताकि धूप के प्रभाव को रोका जा सके. इसी प्रकार टॉप फ्लोर की छत के ऊपर भी छाया के लिए शेड बने होंगे. प्राचार्य डॉ सोहन चौधरी व डॉ आरबी सिंह ने बताया कि अस्पताल में 250 सीटों का लेर थियेटर, कॉलेज में इग्जामिनेशन हॉल, 600 बेडों का ब्वॉयज हॉस्टल, 300 बेडों का गल्र्स हॉस्टल, 50-50 बेडों के दो पीजी हॉस्टल, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, प्रिंसिपल क्वार्टर, सुपरिटेंडेंट क्वार्टर आदि भी बनाने का प्रस्ताव है. 24841 वर्ग फुट में सभी बिल्डिंग अलग-अलग बनेंगी.

1015 वर्ग फुट में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, 1400 वर्ग फुट में सेंट्रल लाइब्रेरी, 3672 वर्ग फुट में पीजी हॉस्टल, 17154 वर्ग फुट में स्टाफ हाउसिंग व 600 वर्ग फुट में गेस्ट हाउस बनाये जाने हैं. उन्होंने बताया कि मिट्टी जांच के लिए भेजी जा चुकी है. रिपोर्ट आते ही निर्माण शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें