गया: मुहर्रम के पर्व के अवसर पर बंद की घोषणा के बाद भी नगर प्रखंड कार्यालय खुला रहा. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व पर्व होने के कारण कई काम रुके हुए थे. इस कारण शुक्रवार को बंदी के बावजूद ही कार्यालय खुला रहा.
सीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 19 नवंबर को डीएम का निरीक्षण है. कुछ काम रुके हुए हैं, जिन्हें जल्द से जल्द निष्पादित किया जा रहा है. आरटीपीएस में भी कर्मचारी दुरुस्त देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान शिकायत का कोई भी मौका नहीं दिया जायेगा. बीडीओ शंकरजी सिंह ने बताया कि इंदिरा आवास की सूची बन रही है. उसे आज ही तैयार कर विकास मित्र व पंचायत सेवक को दे दिया जायेगा. इंदिरा आवास का पैसा खत्म हो गया है.
यह बात भी डीएम के समक्ष रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि पेंशनधारियों का पैसा मिलना शुरू हो गया है. उसे एक माह के अंदर खत्म कर दिया जायेगा. अगर, कोई लाभुक योजना से वंचित हो जायेगा, तो उसे अलग समय निर्धारित कर पैसा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 19 नवंबर तक नगर प्रखंड में सभी काम तेजी से किये जायेंगे.