बोधगया: प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की बेटी डॉ उपिंदर सिंह ने शुक्रवार को बोधगया स्थित शंकराचार्य मठ का अवलोकन किया. गुरुवार की देर शाम बोधगया पहुंचने के कारण वह मठ व तारिडीह का भ्रमण नहीं कर सकी थीं.
शुक्रवार को गया से राजगीर जाने से पहले वह कड़ी सुरक्षा में सुजाता गढ़, शंकराचार्य मठ व तारिडीह उत्खनन स्थल गयीं. हालांकि, उत्खनन स्थल में व्याप्त गंदगी को देख डॉ सिंह यहां का मुआयना नहीं कर सकीं व जल्द ही वापस लौट गयीं.
गौरतलब है कि महाबोधि मंदिर के बगल में स्थित तारिडीह का उत्खनन 1980 में शुरू किया गया था. यहां बौद्ध मठों के अवशेष भी मिले हैं. लेकिन, यहां पर अब तक न तो पूर्ण रूप से उत्खनन हुआ और न ही अब तक विकास हो पाया. तारिडीह से लौटने के बाद उन्होंने महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पंच पांडव के मंदिर में पूजा व परिसर में मौजूद स्तूपों की फोटोग्राफी की. ज्ञातव्य हो कि उन्होंने गुरुवार की शाम भी महाबोधि मंदिर का भ्रमण किया था.