कोठी थाने पर हमला, फायरिंग व पथरावमोस्टवांटेड साने अली व समर्थकों ने मचाया उत्पातपैट्रोलिंग करने गयी पुलिस से उलझे लोगवरीय संवाददाता, गया/इमामगंजझारखंड की सीमा पर स्थित कोठी क्षेत्र में सोमवार की रात संदिग्ध रूप से घूम रहे कुछ युवकों से पैट्रोलिंग कर रहे कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने पूछताछ की और नक्सलग्रस्त इलाका होने के कारण रात के समय इधर-उधर नहीं घूमने की सलाह दी. लेकिन, थानाध्यक्ष की सलाह पर युवक बिदक गये और उनसे तू-तू, मैं-मैं करने लगे. इसी बीच युवकों का पक्ष लेते हुए रूबी खातून नामक एक महिला भी उनसे उलझ गयी. दोनों ओर से बीच-बचाव कर कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ रंजीता पहाड़ी की ओर छापेमारी करने निकल गये. थानाध्यक्ष व उनकी टीम के जाते ही काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने कोठी थाने का घेराव कर पथराव कर दिया. थाने में मौजूद सहायक अवर निरीक्षक परशुराम राय सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, वे नहीं माने. इसी बीच थाने के पास चार राउंड फायरिंग भी हुई. पुलिस ने घटना की जानकारी एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी रविरंजन कुमार को दी. एसएसपी के निर्देश पर इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक व इमामगंज इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी कोठी पहुंचे और लोगों को कानून हाथ में नहीं लेने की सलाह दी. थाने के पास काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद हो जाने के कारण मौजूद भीड़ हट गयी.मोस्टवांटेड साने अली व पत्नी पर एफआइआरएसएसपी मनु महाराज ने बताया कि काेठी थाने पर पथराव व फायरिंग करने की साजिश कोठी थाने के शमसाबाद के रहनेवाले साने अली ने रची थी. बिहार व झारखंड के मोस्टवांटेड साने अली के इशारे पर ही लोगों ने थाने पर हंगामा किया और इसका नेतृत्व साने अली की पत्नी रूबी खातून ने किया. यह मामला काफी गंभीर है. इस घटना को लेकर कोठी थाने के एएसआइ परशुराम राय की शिकायत पर साने अली व उसकी पत्नी रूबी खातून सहित दर्जनों लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एसएसपी ने बताया कि साने अली के विरुद्ध सिर्फ कोठी थाने में 12 मामले दर्ज हैं. हत्या, लूट व डकैती से संबंधित चतरा कोर्ट से चार मामलों में साने अली के विरुद्ध कोठी थाने में वारंट लंबित है. उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
कोठी थाने पर हमला, फायरिंग व पथराव
कोठी थाने पर हमला, फायरिंग व पथरावमोस्टवांटेड साने अली व समर्थकों ने मचाया उत्पातपैट्रोलिंग करने गयी पुलिस से उलझे लोगवरीय संवाददाता, गया/इमामगंजझारखंड की सीमा पर स्थित कोठी क्षेत्र में सोमवार की रात संदिग्ध रूप से घूम रहे कुछ युवकों से पैट्रोलिंग कर रहे कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने पूछताछ की और नक्सलग्रस्त इलाका होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement