गया: चाणक्यपुरी स्थित मदर प्राइड स्कूल में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन यानी बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर विनीत कुमार ने किया. श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित नेहरू को बच्चों से काफी लगाव था और यही कारण है कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू पुकारते थे.
बाल दिवस बच्चों को समर्पित राष्ट्रीय त्योहार है. इसलिए आज के दिन बच्चे पंडित नेहरू का स्मरण करें व उनके बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लें. बच्चे आगे बढ़ने के लिए उनके विचार को जीवन में उतारें. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने बच्चों को पंडित नेहरू के चरित्र व आदर्शो के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि नेहरू जी के व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.
इसके बाद लोकेश मिश्र व विमलेश पाठक के निर्देशन में स्लो साइकिल रेस व 300 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. साइकिल रेस में उत्तम कुमार को प्रथम, सौरभ कुमार को द्वितीय व विपुल कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. 300 मीटर दौड़ में सातवीं कक्षा के ऋषिकांत प्रथम, किशन द्वितीय व रोहित तृतीय स्थान पर रहे. इस दौरान छात्रओं ने कई प्रकार की रंगोली बनायी. इसमें सातवीं कक्षा की लवली आनंद, श्वेता भूषण, पलक, नीलम, सपना, अपर्णा, अदिति, आकांक्षा, भावना व छठी कक्षा की खुशबू व पूनम ने हिस्सा लिया.
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सानिया, रागिनी व सिंपल आदि ने भाग लिया. बाद में बुक बैलेंस व रिंग थ्रो कराया गया. बुक बैलेंस में चतुर्थ वर्ग की स्वाति कुमारी का प्रदर्शन सराहनीय रहा. इसमें सविता सिंह, पम्मी, मिथिलेश मिश्र, संतोष, नवनीत, पुष्कर शर्मा, दिनकर जी, जेबा, गजाला, शफूरा, अमरेंद्र झा, अजय झा, रविरंजन, अहमद साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा. प्रधानाध्यापिका रजनी वर्मा ने इसका संचालन किया.
इधर, धर्मदेव शर्मा व अनुराधा के निर्देशन में बच्चों को बोधगया का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जिसका बच्चों ने जम कर लुत्फ उठाया. स्कूल के डायरेक्टर विनीत कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया.