21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधी दल का नेता बनने पर नगर विधायक के समर्थकों में उत्साह

विरोधी दल का नेता बनने पर नगर विधायक के समर्थकों में उत्साहकहा, पार्टी में योगदान के कारण ही मिला बड़ा पदमुख्य संवाददाता, गयाभाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार का विधानसभा में विराेधी दल का नेता चुने जाने पर भाजपाइयाें में हर्ष है. उन्हें यह पद मिलने पर समर्थकों ने […]

विरोधी दल का नेता बनने पर नगर विधायक के समर्थकों में उत्साहकहा, पार्टी में योगदान के कारण ही मिला बड़ा पदमुख्य संवाददाता, गयाभाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार का विधानसभा में विराेधी दल का नेता चुने जाने पर भाजपाइयाें में हर्ष है. उन्हें यह पद मिलने पर समर्थकों ने आतिशबाजी की व कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटीं. गया जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि उनके संघर्ष का प्रतिफल मिला है. पार्टी में याेगदान के कारण ही इतना बड़ा पद मिला. गुरुआ के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने भी डॉ प्रेम कुमार काे बधाई दी है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, सुशील कुमार माेदी आदि के प्रति आभार जताया है. गया महानगर इकाई के अध्यक्ष कंचन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ कुमार काे विराेधी दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी गयी. महानगर इकाई के सुनील कुमार सिन्हा, अशाेक सिंह, प्रेम नारायण पटवा, रमेश गुप्ता, राजनंदन प्रसाद गांधी, महिला नेत्री प्रभावती देवी, शाेभा सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद, संताेष ठाकुर, विनय सिंह, सीमा देवी, रीना सिंह, निकहत परवीन व अशाेक सहनी सहित अन्य ने प्रेम कुमार काे विराेधी दल का नेता चुने जाने पर शीर्ष नेताओं के प्रति आभार जताया.इधर, भाजपा अति पिछड़ा मंच की बैठक हुई. इसमें डॉ प्रेम कुमार काे विराेधी दल का नेता चुने जाने पर उन्हें बधाई दी गयी. बैठक में मंच के महानगर अध्यक्ष बबलू चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, पार्षद राकेश कुमार आदि शामिल थे.उधर, लाेजपा के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता ठाकुर मुरारी सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि भरत चंद्रवंशी ने डॉ प्रेम कुमार का विराेधी दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. उन्हाेंने पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया है. कहा है कि डॉ कुमार भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. उन्हाेंने डॉ कुमार से आशा जतायी है कि विधानसभा के साथ सूबे में समाज व जनता के मुद्दाें पर राजनीति हाेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें