28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध करने पर दंपती को मारने की धमकी

विरोध करने पर दंपती को मारने की धमकीफ्लैग- शहर में गुंडागर्दी, चर्च की दीवार तोड़ जमीन कब्जाने की कोशिशएपीआर सिटी सेंटर के सामने स्थित चर्च की जमीन को लेकर है विवादरविवार को चर्च में प्रार्थना करने आये लोगों के साथ झड़पफोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर में एपीआर सिटी सेंटर के सामने स्थित चर्च की जमीन को अतिक्रमण […]

विरोध करने पर दंपती को मारने की धमकीफ्लैग- शहर में गुंडागर्दी, चर्च की दीवार तोड़ जमीन कब्जाने की कोशिशएपीआर सिटी सेंटर के सामने स्थित चर्च की जमीन को लेकर है विवादरविवार को चर्च में प्रार्थना करने आये लोगों के साथ झड़पफोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर में एपीआर सिटी सेंटर के सामने स्थित चर्च की जमीन को अतिक्रमण कर दुकान बनाने के लिए जगह तैयार करने की कोशिश में जुटे दबंग किस्म के कुछ लोग रविवार को गुंडागर्दी पर उतर आये. चर्च में घुस कर प्रार्थना करने आये शिक्षक दंपती, चर्च के पुरोहित रूरैब निकोलस पूर्ति व इसाई धर्मावलंबियों के साथ मारपीट की. चर्च की जमीन पर दुकान बनाने में विरोध करनेवाले शिक्षक दंपती (शिक्षक सानिल पोढ़ व उनकी पत्नी शिक्षिका अनीता मिंज) को जान से मारने की धमकी दी. हालांकि, चर्च में मौजूद महिलाओं ने युवकों को खदेड़ दिया. इस दौरान एक युवक का मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामान वहीं गिर गये. चर्च में लोगों को एकजुट होता देख सभी युवक वहां से भाग निकले. साथ ही, चर्च की जमीन पर कामकाज कर रहे मजदूर वहां पर मारपीट का माहौल देख कर खिसक गये. चर्च की चहारदीवारी तोड़ दुकान बनाने की मंशाशहर के सबसे व्यस्त रोड पर स्थित चर्च में सरेआम की गयी गुंडागर्दी के विरोध में शिक्षक दंपती सहित काफी संख्या में इसाई धर्मावलंबियों ने सिविल लाइंस थाने का घेराव किया और गुंडों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग की. टिकारी अनुमंडल के खनेटू गांव स्थित मध्य विद्यालय में पोस्टेड सुनील पोढ़ व उनकी पत्नी टिकारी के बेल्हारिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पाेस्टेड अनीता मिंज ने बताया कि रामपुर थाने के जनता फ्लैट क्वार्टर नंबर 133 में रहनेवाले अल्फ्रेड विलियम जॉन उर्फ लालटू जॉन की नजर चर्च की कीमती जमीन पर है. वह चर्च की चहारदीवार तोड़ कर चर्च के अंदर दुकान बना कर उसे बेचने की फिराक में है. इस मामले को लेकर वह कई बार प्रयास कर चुका है. रविवार को इसाई धर्मावलंबियों का जमावड़ा चर्च में हुआ. वे प्रार्थना कर निकले, तो देखा कि अल्फ्रेड विलियम जॉन उर्फ लालटू जॉन अपने गुंडों व मजदूरों के साथ चर्च के अंदर घुसा और दीवार तोड़ कर दुकान बनाने के लिए अंदर की जमीन को समतल कर रहा था.उसकी इस गतिविधि पर चर्च में मौजूद लोगों ने विरोध किया, तो लालटू जॉन उन दोनों (शिक्षक दंपती) के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. उन्होंने बताया कि इस मारपीट के दौरान एक हमलावर का मोबाइल फोन गिर गया.30 सितंबर को भी लालटू जॉन के विरुद्ध की गयी थी शिकायतशिक्षक दंपती ने बताया कि 30 सितंबर को भी लालटू जॉन ने अपने समर्थक सामुएल घोष व कुछ अन्य असामाजिक किस्म के युवकों के साथ बिना अनुमति के चर्च कैंपस में घुस कर वहां लगाये गये पेड़-पौधों को तोड़ दिया था. साथ ही, कई हरे-भरे पेड़ काट डाले. इस घटना के दौरान चर्च के सचिव अंकुर दीप मसीह ने विरोध किया था, तो उन्हें भी भला-बुरा सुना कर धमकाया था.हाईकोर्ट में लंबित है फैसलाशिक्षक दंपती ने बताया कि चर्च में किसी प्रकार के कंस्ट्रक्शन करने को लेकर सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के कोर्ट में अपील की गयी थी. उसी वाद में हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि जब तक इस विवाद का फैसला नहीं हो जाता है, तब तक चर्च में किसी प्रकार का निर्माण कार्य व बदलाव नहीं होगा. इस आदेश के बावजूद लालटू जॉन चर्च की जमीन पर जबरन काम कर रहा है. घटना गंभीर, होगी कार्रवाईसिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला एक धार्मिक स्थल से जुड़ा है. काफी गंभीर मसला है. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद यह स्पष्ट है कि चर्च की चहारदीवारी को तोड़ कर दुकान बनाने की योजना थी. इसी कारण से चर्च के अंदर चहारीदीवार से सटी जमीन को मजदूरों द्वारा समतल कराया जा रहा था. फिलहाल, वहां पर किसी प्रकार के कामकाज पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही, दोनों पक्षों से पूछताछ करने के लिए कागजात के साथ बुलाया गया है. दोनों पक्षों से पूछताछ करने के बाद ठोस कार्रवाई की जायेगी, ताकि किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें