गया/बेलागंज: गया व जहानाबाद जिलों के सीमावर्ती इलाके में हत्या, लूट व रंगदारी सहित अन्य संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले कुख्यात अविनाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पाई बिगहा ओपी की पुलिस ने मंगलवार को नाटकीय तरीके से मोस्टवांटेड अविनाश को पाई बिगहा बाजार से वंशी बिगहा की ओर निकलनेवाले रास्ते से गिरफ्तार किया. वह जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाने के मुरहरा गांव का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जहानाबाद के एएसपी पाई बिगहा पहुंचे और पूछताछ की.
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे पाई बिगहा ओपी के सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि हाल के वर्षो में अविनाश ने कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया है. 26 जून 2011 को उसने मुरहरा निवासी सुनील शर्मा की हत्या कर दी थी. एक गिरोह भी बनाया था. इस गिरोह के माध्यम से वह गया व जहानाबाद की सीमा पर स्थित इलाकों से रंगदारी वसूलता था.
खुफिया सूत्रों से अविनाश के पाई बिगहा इलाके में देखे जाने की सूचना मिली. इसके बाद संदिग्ध इलाकों में छापेमारी की गयी. सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि सूत्रों की निशानदेही पर पाई बिगहा ओपी इलाके के घेजन गांव में सोमवार की देर शाम छापेमारी की गयी. लेकिन, वहां पुलिस को देखते ही अपराधियों ने हमला करने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोलियां काफी दूर से चलायी जा रही थीं. इस कारण, पुलिस बल बच गये और अपराधी भाग निकले.
अपराधियों के भागने वाली दिशा में दूर तक पीछा किया गया. लेकिन, उनका सुराग नहीं मिला. इसके बावजूद पुलिस अविनाश को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत रही. मंगलवार को पुलिस ने सादे लिबास में आसपास के इलाके की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे जहानाबाद की पुलिस को सौंप दिया गया.