बोधगया: महाबोधि मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था को और चुस्त करने की कवायद तेज कर दी गयी है. इसके तहत यहां के सुरक्षा गार्डो को वॉकी-टॉकी से लैस किया जा रहा है. पहले चरण में बीटीएमसी द्वारा छह वॉकी-टॉकी का प्रयोग शुरू किया गया है. मंदिर परिसर में गर्भ गृह, बोधि वृक्ष सहित अन्य स्थानों पर तैनात सुरक्षा गार्ड अब वॉकी-टॉकी के सहारे एक-दूसरे से वार्तालाप करते हैं. साथ ही कुछ वॉकी-टॉकी, बीटीएमसी कार्यालय में भी रखे गये हैं.
इसके माध्यम से मंदिर परिसर की गतिविधियों से अवगत होने में सहूलियत हो रही है. मंगलवार को इस नये प्रयोग का फायदा भी देखने को मिला. अमेरिका की राजदूत का आगमन बीटीएमसी कार्यालय के समीप हो चुका था. इसके बाद वॉकी-टॉकी के सहारे मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डो को अलर्ट कर दिया गया व गर्भ गृह को पहले से मौजूद श्रद्धालुओं से खाली कराया गया.
इससे पहले ‘प्रभात खबर’ के संवाददाता ने बीटीएमसी कार्यालय से ही वॉकी-टॉकी के सहारे मंदिर परिसर स्थित साधना उद्यान में तैनात सुरक्षा गार्ड से स्थिति की जानकारी भी ली. गौरतलब है कि किसी विशेष परिस्थिति में मंदिर परिसर में घटित घटनाओं की जानकारी पल भर में बीटीएमसी कार्यालय व मंदिर परिसर में तैनात दूसरे गार्डो तक पहुंच जायेगी, और स्थिति पर नियंत्रण किया जा सकेगा. हालांकि, फिलहाल मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की गयी है.