अधिकार के लिए करें संघर्ष : एडीजेफोटो- 01 व 02विधिक जागरण शिविर में दी गयी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हक व अधिकार की जानकारीप्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को विधिक जागरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हक व अधिकार विषय पर अहम जानकारी दी गयी. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित एडिशनल डिस्ट्रिक जज (एडीजे) मोहम्मद हसमुद्दीन अंसारी ने कहा कि अधिकार चाहे जिस तरह का हो, उसे पाने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी हथियार है. बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर ने भी कहा था कि अधिकार लेने के लिए संघर्ष की जरूरत है, लेकिन सफल होने के लिए शिक्षित व संगठित होना जरूरी है. एडीजे ने कहा कि ग्रामीण मजदूरों के विकास के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना चलायी गयी है. इसके तहत जॉब कार्डधारी को साल भर में 100 दिन काम की गारंटी दी गयी है. काम नहीं देने पर उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है. परंतु, यह सब तभी संभव है जब आप इसके सभी प्रारूपों की जानकारी रखेंगे. अभिभावक कोशिश करें कि खुद पढ़ें व अपने बच्चों को भी पढ़ाएं. एडीजे ने कहा कि मनरेगा, मजदूरों के अधिकार अधिनियम-2005 के आलोक में गठित किया गया है, जिसमें ग्रामीण विकास के साथ-साथ मजदूरों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास का प्रावधान निहित है. यदि आपको यह अधिकार नहीं मिलता, तो बीडीओ से लेकर डीएम तक इसकी शिकायत करें. सुनवाई नहीं होने पर विधिक सेवा प्राधिकार के लोक अदालत में फरियाद करें. कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मनरेगा तकनीकी सहायक, जीपीएस, समाजसेवी श्यामसुंदर पासवान व प्रमिला कुमारी समेत प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अधिकार के लिए करें संघर्ष : एडीजे
अधिकार के लिए करें संघर्ष : एडीजेफोटो- 01 व 02विधिक जागरण शिविर में दी गयी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हक व अधिकार की जानकारीप्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को विधिक जागरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हक व अधिकार विषय पर अहम जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement