28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये आचार्य पंडित गोपीनाथ पाठक

याद किये गये आचार्य पंडित गाेपीनाथ पाठकगया. निराला साहित्य परिषद के तत्वावधान में पूर्वी रामसागर तालाब स्थित मानस निकेतन के सभागार में शनिवार काे आचार्य पंडित गाेपीनाथ पाठक की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौजूद लोगों ने उन्हें याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राम सिंहासन सिंह ने की. उन्हाेंने स्व पाठक काे […]

याद किये गये आचार्य पंडित गाेपीनाथ पाठकगया. निराला साहित्य परिषद के तत्वावधान में पूर्वी रामसागर तालाब स्थित मानस निकेतन के सभागार में शनिवार काे आचार्य पंडित गाेपीनाथ पाठक की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौजूद लोगों ने उन्हें याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राम सिंहासन सिंह ने की. उन्हाेंने स्व पाठक काे प्रखर वक्ता, ज्याेतिष विद्या में पारंगत व श्रेष्ठ रचनाकार बताया. परिषद के सचिव डॉ राजीव रंजन ने उनकी एक लाेकप्रिय रचना ‘अंतड़ी के अईंठन’ कविता का पाठ किया. वक्ताआें में पंडित बालमुकुंद अगम्य, अवाम पत्रिका के संपादक विश्वनाथ, प्रलेस के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सुर सलिला के संयाेजक पंडित राजेंद्र सिजुआर, पंडित सुरेंद्र पांडेय व अन्य मौजूद थे. साैरभ ने मेरी डाेली लेके चले गीत की प्रस्तुति दी. पंडित अमरनाथ बाैधिया ने पावसी धमना गीत से पंडितजी काे श्रद्धांजलि दी. कुमार कांत ने यादाें की वादी में गहरे चाैराहे का घर लेंगे कविता सुनायी. इस माैके पर महावीर कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र मिश्र, मनाेज कुमार मिश्र, डॉ रविरंजन पाठक, महेशलाल हल, धनंजय कुमार मिश्र व अन्य ने अपनी प्रस्तुति से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें