31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ क्लब का उद्घाटन का इंतजार

हेल्थ क्लब का उद्घाटन का इंतजार 4,96,884 रूपये की लागत से बनाया गया है हेल्थ क्लब मोहनिया (सदर ). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित मोहनियां हेल्थ बाल विकास परियोजना कार्यालय के बगल में स्थित मोहनिया हेल्थ क्लब को बनाने के लगभग सात माह बाद भी उद्घाटनकर्ता की तलाश है . इस हेल्थ क्लब के निर्माण का […]

हेल्थ क्लब का उद्घाटन का इंतजार 4,96,884 रूपये की लागत से बनाया गया है हेल्थ क्लब मोहनिया (सदर ). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित मोहनियां हेल्थ बाल विकास परियोजना कार्यालय के बगल में स्थित मोहनिया हेल्थ क्लब को बनाने के लगभग सात माह बाद भी उद्घाटनकर्ता की तलाश है . इस हेल्थ क्लब के निर्माण का मुख्य उद्देश्य मोहनिया के युवाओं सहित अन्य लोगो को शारीरिक व्यायाम से जोड़ना था ताकि लोग इस भाग दौड़ के अतिव्यस्तता दौर में भी कुछ समय निकाल कर अपने आप को व्यायाम केे माध्यम से स्वास्थ रख सके. लेकिन, सबसे बड़ी विडंबना तो यह हैै कि इस हेल्थ क्लब में अब तक एक भी व्यायाम के उपकरण उपलब्ध नहीं है. जबकि 14 अप्रैल 2015 को ही चार लाख 76 हजार 884 रूपये की लागत से निर्माण करवाया गया था. मोहनिया नगर पंचायत के युवा वैसे भी निजी हेल्थ क्लबों मे जाकर व्यायाम करते हैं जिसकी एवज में उन्हें राशि का भुगतान भी करना होता है. लेकिन, सबसे सोचनीय बिंदु तो यह है कि इस हेल्थ क्लब के लिए एक ही कमरा बनाया गया है. इसकी लंबाई व चौड़ाई भी काफी कम है, जिससे व्यायाम से जुड़े आधुनिक उपकरणों को रखने तक की जगह सही से नहीं है तो भला लोग व्यायाम कैसे करेंगे. बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि मुझे मालूम भी नहीं है कि किसने हेल्थ क्लब बनवाया है. इतने छोटे कमरे में तो व्यायाम के उपकरण भी नहीं रखे जा सकते. लोग व्यायाम कैसे करेंगे. …………..फोटो………………14 बंद पड़ा मोहनिया का हेल्थ क्लब ………………………………………..शिविर में की गयी 25 नि:शक्त बच्चों की जांच चैनपुर (कैमूर) प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के कैमूर के समावेशी शिक्षा द्वारा विकलांगता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नामांकित नि:शक्त बच्चों की जांच की गयी. इसमें मुख्यत: अस्थि नि:शक्त एवं प्रौण नि:शक्त बच्चों की जांच की गयी. उन्हें जांचोंपरांत विकलांग प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ सहायक उपकरण के लिए भी चिह्नित किया गया. इस शिविर में 25 अस्थित नि:शक्त एवं बच्चों की जांच किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा इस शिविर की जानकारी सभी विद्यालयों को नहीं देने के कारण विकलांग बच्चों की संख्या काफी कम देखी गयी जांच करनेवाले चिकित्सकों में डाॅ रजनीश कुमार पटेल, डाॅ दिनेश सिंह, डाॅ अजय सिंह शामिल हैं. वहीं, जांच के दौरान ऐसे कुछ बच्चों को भी चिह्नित किया गया है. जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता है और इसके लिए उन्हें ले जाया जायेगा. इस मौके पर साधनसेवी लाल बहादूर सिंह, पप्पू मंडल, सुधीर कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सिंह भी मौजूद थे……………..फोटो…………..15. विकलांग बच्चों की जांच करते डॉक्टर…………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें