गया: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बुधवार को गया कॉलेज गया में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें गया कॉलेज के प्राचार्य श्रीकांत शर्मा ने छात्र-छात्रओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी दी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजन वर्मा ने ‘जागो ग्राहक जागो’ पर फिल्म दिखा कर छात्र-छात्रओं को जागरूक किया. कार्यशाला में बांबे स्टॉक एक्सचेंज की ओर से आये प्रशांत कुमार झा ने विद्यार्थियों को कार्यशाला की जरूरतों के बारे में बताया. कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य श्रीकांत शर्मा व कार्यक्रम पदाधिकारी (एनएसएस) डॉ जावेद असरफ ने किया. कार्यक्रम में ‘बेस्ट क्वेशन’ का पुरस्कार छात्र छवि, शिप्रा, प्रेरणा व साक्षी को दिया गया.
मौके पर एनएसएस लीडर धर्मेद्र कुमार, नागमणि, नूसरथ, अमरेश कुमार, शुभम कुमार चौरसिया, नवनीत कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, मेवा कुमारी, सोनी, मेधा, दिव्या, ज्योति कुमारी रागिनी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.