27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ केयर व रिटेल मैनेजमेंट की परीक्षाएं शुरू

हेल्थ केयर व रिटेल मैनेजमेंट की परीक्षाएं शुरूफोटो : परीक्षा देते छात्र-छात्राएं.संवाददाता, गयासामुदायिक महाविद्यालय (कम्युनिटी कॉलेज) द्वारा चलाये जा रहे डिप्लोमा इन हेल्थ केयर व रिटेल मैनेजमेंट के दो वर्षीय कोर्स के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 नवंबर को गया कॉलेज के वाणिज्य भवन में शुरू हुई. गौरतलब है कि कम्युनिटी कॉलेज वर्ष 2013 से […]

हेल्थ केयर व रिटेल मैनेजमेंट की परीक्षाएं शुरूफोटो : परीक्षा देते छात्र-छात्राएं.संवाददाता, गयासामुदायिक महाविद्यालय (कम्युनिटी कॉलेज) द्वारा चलाये जा रहे डिप्लोमा इन हेल्थ केयर व रिटेल मैनेजमेंट के दो वर्षीय कोर्स के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 नवंबर को गया कॉलेज के वाणिज्य भवन में शुरू हुई. गौरतलब है कि कम्युनिटी कॉलेज वर्ष 2013 से ही गया कॉलेज के जूलॉजी विभाग के भवन में चलाया जा रहा है. इस कॉलेज का संचालन यूजीसी अपने स्तर से करती है. दो वर्षीय डिप्लोमा इन हेल्थ केयर व रिटेल मैनेजमेंट कोर्स की अनुमति 2014-15 बैच के लिए दी गयी है. कॉलेज के को-ऑर्डिनेटर डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इन दोनों कोर्स की परीक्षाओं का संचालन आर्यभट नॉलेज विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है. रिटेल मैनेजमेंट के 22 व डिप्लोमा एंड हेल्थ केयर के 40 विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. परीक्षा सात दिसंबर तक चलेगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा ग्रीन हाउस टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए भी अनुमति मांगी गयी है, लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें