नवनियुक्त शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं सुनवाई नहीं होने पर शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी संवाददाता, गयाहाइस्कूल के नवनियुक्त शिक्षकों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. शिक्षकों की मानें, तो उनके वेतन मद्द में पर्याप्त आवंटन उपलब्ध है. लेकिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भुगतान करने के बजाय सिर्फ आश्वासन देते आ रहे हैं. दीपक कुमार, मनोज कुमार, राकेश सिंह, हरिकृष्णा कुमार, प्रदीप कुमार, रवि रंजन, प्रवीण कुमार व अखिलेश कुमार आदि नवनियुक्त शिक्षकों ने बताया कि जिला पर्षद, नगर निगम गया, नगर पंचायत शेरघाटी, टिकारी व बोधगया के स्कूलों में सात माह पहले उनकी नियुक्ति की गयी है. लेकिन, अब तक एक पैसे का भी भुगतान नहीं किया गया है. वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षक व उन पर आश्रित बाल-बच्चे समेत स्कूल के पठन-पाठन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी से ठोस पहल कर अविलंब वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है. अन्यथा, बाध्य होकर आंदलन करने की चेतावनी दी है.मास्टर डाटा खोल कर भुगतान किया जायेनियुक्ति संबंधी चल रही निगरानी जांच को लेकर विभाग ने जुलाई माह तक वेतन भुगतान पर रोक लगा रखा था. अब आदेश आया है कि जिन शिक्षकों का फोल्डर जांच के लिए निगरानी विभाग में जमा किया जा चुका है, उनका मास्टर डाटा खोल कर भुगतान किया जाये. जिनका फोल्डर जमा नहीं हो सका है, अविलंब जमा कर भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.डॉ प्रियनंदन प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना), गया
BREAKING NEWS
नवनियुक्त शक्षिकों को सात माह से वेतन नहीं
नवनियुक्त शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं सुनवाई नहीं होने पर शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी संवाददाता, गयाहाइस्कूल के नवनियुक्त शिक्षकों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. शिक्षकों की मानें, तो उनके वेतन मद्द में पर्याप्त आवंटन उपलब्ध है. लेकिन, जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement