18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें कर्मचारी विरोधी : पांडेय

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें कर्मचारी विरोधी : पांडेयएआइएएफ के आदेश पर 19 से 25 नवंबर तक मनाया गया विरोध सप्ताह27 नवंबर को काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे रेलकर्मी संवाददाता,गयाऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइएएफ), नयी दिल्ली के निर्णय के आलोक में 19 से 25 नंवबर तक रेलकर्मचारियों ने केंद्र सरकार की मजदूर नीति […]

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें कर्मचारी विरोधी : पांडेयएआइएएफ के आदेश पर 19 से 25 नवंबर तक मनाया गया विरोध सप्ताह27 नवंबर को काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे रेलकर्मी संवाददाता,गयाऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइएएफ), नयी दिल्ली के निर्णय के आलोक में 19 से 25 नंवबर तक रेलकर्मचारियों ने केंद्र सरकार की मजदूर नीति व के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ विरोध सप्ताह मनाया. विरोध सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) की ओर छह सूत्री मांग पत्र गया के क्षेत्रीय अधिकारी के मार्फत मुगलसराय मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा गया. यूनियन की प्रमुख मांगों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में संशोधन कर उसका प्रकाशन, डॉ विवेक देव राय कमेटी की रिपोर्ट को रद्द करना, रेलवे में पीपीपी/एफडीआइ का विरोध, नयी पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना व उत्पादकता आधारित बोनस की गणना के लिए वेतन सीमा समाप्त करना समेत रेल कर्मचारियों की जायज 36 सूत्री मांगों को अविलंब पूरा करना शामिल है. इस दौरान यूनियन द्वारा विक्षोभ प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान इसीआरकेयू, हाजीपुर के महामंत्री शशिकांत पांडेय ने गया के पीडब्लूआइ कार्यालय व न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में रेल कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें कर्मचारी विरोधी हैं. इसके विरोध में 27 नवंबर को काला दिवस मनाया जायेगा. इस दिन पूरे देश में सभी रेलकर्मी काला बिल्ला लगा कर कार्यस्थल पर विरोध प्रकट करेंगे. इस अवसर पर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बीएस भदौरिया व शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार ने भी रेलकर्मियों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें