गया: हरी सब्जियों की कीमतों से लोग परेशान हैं. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इन्हें खरीदें कैसे? कीमत सुनते ही, ठंड में भी लोगों को पसीना आ रहा है.
अधिकतर लोग वैकल्पिक सब्जियों जैसे चना, बेसन, सोयाबीन आदि से काम चला रहे हैं. केदारनाथ मार्केट से सब्जी खरीदनेवाले कुछ लोगों ने बताया कि कैसे और कौन-सी सब्जी खरीदी जाये, समझ नहीं आ रहा. लेकिन, करें तो क्या. कम से कम बच्चों के लिए तो सब्जी खरीदनी ही है. पहले एक-एक किलो सब्जी खरीदते थे, अब एक-एक पाव (250 ग्राम).
फैलिन का असर सब्जियों पर भी
केदारनाथ मार्केट के सब्जी विक्रेता शंभु कुमार ने बताया कि फैलिन तूफान का पश्चिम बंगाल, झारखंड व बिहार के कई क्षेत्रों में सब्जियों के उत्पादन पर काफी असर पड़ा है. खेतों में अधिक दिनों तक पानी रहने से हरी सब्जियों की फसल बरबाद हो गयी. नतीजतन, इनकी आवक कम हो रही है. सारी परेशानी की जड़ यही है. अब इसमें 15 से 20 दिनों में गिरावट की उम्मीद है. नया आलू भी सस्ता हो जायेगा.