गया: हावड़ा-मुंबई मेल से आ रहे एक व्यक्ति को जहरखुरानी गिरोह द्वारा बिस्कुट खिला कर लूटने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहरखुरानी गिरोह ने आसनसोल के आसपास उसे बिस्कुट खिला कर बेहोश कर दिया और बेहोशी की हालत में उसका सारा सामान लेकर चंपत हो गये.
इलाज के बाद होश में आने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जितेंद्र मोदी बताया. वह नवादा जिले के रजाैली का निवासी है. डॉक्टर ने बताया कि उसे कम मात्र में दवा खिलायी गयी थी, जिसका असर जल्द ही खत्म हो गया. इसके चलते मरीज जल्द ठीक होकर घर लौट गया.