22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन ने जाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल

सिविल सर्जन ने जाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल फोटो-निरीक्षण कर लौटते सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण मोहन पूर्वे. इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण मोहन पूर्वे ने मंगलवार को डुमरिया पीएचसी जाने के दौरान इमामगंज अस्पताल का भी निरीक्षण किया. ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जवाहर […]

सिविल सर्जन ने जाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल फोटो-निरीक्षण कर लौटते सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण मोहन पूर्वे. इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण मोहन पूर्वे ने मंगलवार को डुमरिया पीएचसी जाने के दौरान इमामगंज अस्पताल का भी निरीक्षण किया. ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जवाहर लाल, डाॅ आनंद कृष्ण, डाॅ अस्मित आर्यन, स्वास्थ्य प्रबंधक शक्ति कुमार, लेखापाल शंकर शंभु कुमार, मनीष कुमार व सुनील कुमार के अलावा अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल की स्थिति से अवगत कराया. प्रभारी चििकत्सा प्रभारी ने सीएस से नियमित एएनएम, रेफ्रिजरेटर व फर्नीचर की मांग की. इमामगंज से तीन मामलों में तीन गिरफ्तार इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के तीन अलग–अलग गांवों से हत्या, आर्म्स एक्ट व अपहरण के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि पहली गिरफ्तारी बहेरा गांव के रहनेवाले राजाराम पासवान की अपहरण के मामले में हुई. उसके खिलाफ आमस में मामला दर्ज था. दूसरी गिरफ्तारी चपरी गांव के रहनेवाले कारू पासवान की हुई. उसके खिलाफ महिला को डायन बता कर हत्या का आरोप था. तीसरी गिरफ्तारी बहेरा गांव के राजन कुमार की आर्म्स एक्ट में हुई. सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें