27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी ने ठगों से जानी पैसा निकालने की तकनीक

एसएसपी ने ठगों से जानी पैसा निकालने की तकनीक पुलिस गिरफ्त में आये ठगों को लेकर पहुंचे एटीएम फोटो-वरीय संवाददाता, गयाएटीएम से रुपये निकालने गये लोगों को एटीएम चोर गिरोह के सदस्य कैसे बेवकूफ बना कर उनके खाते से रुपये की निकासी कर लेते हैं, उनकी इस करतूत की तकनीक को जानने के लिए एसएसपी […]

एसएसपी ने ठगों से जानी पैसा निकालने की तकनीक पुलिस गिरफ्त में आये ठगों को लेकर पहुंचे एटीएम फोटो-वरीय संवाददाता, गयाएटीएम से रुपये निकालने गये लोगों को एटीएम चोर गिरोह के सदस्य कैसे बेवकूफ बना कर उनके खाते से रुपये की निकासी कर लेते हैं, उनकी इस करतूत की तकनीक को जानने के लिए एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह सोमवार को एटीएम गिरोह के पकड़ाये कुंदन कुमार सिंह, सोनू सिंह व कुंदन सिंह के साथ स्टेशन रोड के शनि मंदिर के सामने स्थित एसबीआइ की एटीएम पहुंचे. एसएसपी ने कुंदन सिंह को एक एटीएम कार्ड दिया और अवैध रूप से रुपया निकालने की प्रक्रिया समझी. कुंदन ने एसएसपी से माचिस की एक तिल्ली मांगी अौर एटीएम के एक बटन के पास उसे घुसा कर बटन को लॉक कर दिया. इसके बाद वह एक सिपाही को अपने एटीएम कार्ड से रुपये निकालने को कहा. सिपाही ने एटीएम में अपना कार्ड घुसाया और उसमें गुप्त कोड डाल दिया. इसके बाद एटीएम से आगे का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ. तुरंत, पीछे खड़े कुंदन ने उससे कहा कि यह एटीएम खराब है, दूसरे एटीएम में जाकर पैसा निकाल लिजिए. सिपाही जैसे ही वहां से निकला, कुंदन ने एटीएम मशीन के एक बटन में लगाये गये माचिस की तिल्ली को निकाला और उसी ट्रांजेक्शन के आधार पर रुपये की निकासी कर ली.एटीएम के इंजीनियर पड़े सकते मेंएसएसपी ने अपने साथ एसबीआइ की एटीएम से जुड़े आइटी इंजीनियरों को भी वहां साथ लेकर आये थे. कुंदन की करतूत देख आइटी इंजीनियर भी सकते में पड़ गये. कुंदन ने बताया कि एटीएम में एक बार कार्ड व उसका गुप्त कोड डाल देने के बाद मशीन में प्रोसेस शुरू हो जाता है. एटीएम कार्ड निकाल देने के बाद भी कुछ देर तक प्रोसेस चालू रहता है. इसी का लाभ उठा कर रुपये की निकासी कर ली जाती है.कैंसिल बटन छुआ, तो लगा करेंटजब कुंदन पैसा निकालने की तकनीक समझा रहा था, उस दौरान कैंसिल बटन छूने पर उसे करेंट लगा. कुंदन ने एसएसपी को इस बात की शिकायत की. एसएसपी ने देखा कि कैंसिल बटन उजड़ा हुआ था. एसएसपी बैंक प्रबंधकों के साथ करेंगे बैठकएसएसपी ने बताया कि जिले में पांच दर्जन थाने हैं. एटीएम गिराेह द्वारा किये जा रहे फर्जीवाड़े से संबंधित हर दो-चार दिनों में जिले के किसी न किसी थाने में एक मामला दर्ज हो जाता है. यह गिरोह लोगों के साथ अप्रत्यक्ष रूप से लूटपाट जैसी घटनाएं कर रहा है. अब तक दर्ज हुए मामलों में जांच के आधार पर अनुभव हुआ है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में बैंक अधिकारियों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. घटनाओं पर अंकुश लगाना पुलिस का काम है, लेकिन ऐसा नहीं हो तो कोई संस्थान अपनी जिम्मेवारियों को भूल कर सुरक्षा से संबंधित सारा दायित्व पुलिस पर ही थोप दे. एसएसपी ने बताया कि हो सकता है इसमें आपसी सामंजस्य की भी कमी हो. इन सभी बिंदुओं को लेकर बुधवार को सभी बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की जायेगी. भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, इस बाबत बैंक अधिकारी अपने स्तर से ठोस कार्रवाई करने पर पहल करेंगे और इसमें पुलिस अधिकारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. एसएसपी ने बताया कि पुलिस व बैंक अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई कर ऐसी पहल करेंगे कि भविष्य में एटीएम गिरोह किसी खातेधारी के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सके.90 फीसदी एटीएम में कैंसिल बटन लॉक्डएसएसपी व सिटी एसपी को शिकायत मिली थी कि शहर की अधिकतर एटीएम में कैंसिल बटन फेविकोल डाल कर लॉक्ड कर दी गयी है. एटीएम चोर गिरोह ने एसबीआइ एसबीआइ की एटीएम को सबसे ज्यादा निशाना बनाया है. एसएसपी ने इस मसले को एसबीआइ से जुड़े आइटी इंजीनियरों के समक्ष रखा. इंजीनियरों ने एसएसपी व सिटी एसपी को सफाई दी कि एसबीआइ ने अपनी एटीएम की देख-रेख के लिए एनसीआर नामक कंपनी को ठेका दिया है. इस बात पर सिटी एसपी भड़क उठे. उन्होंने इंजीनियरों से सवाल किया कि एटीएम है एसबीआइ का और उसकी देखरेख का जिम्मा एक निजी कंपनी के हाथों में सौंप कर अपनी जिम्मेवारी से वह दूर कैसे भाग सकते हैं. सिटी एसपी ने इंजीनियरों को कहा कि एटीएम जिस बैंक ने लगाया है, उस बैंक प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए कि उनके खातेधारियों को एटीएम से रुपये निकालने में कोई परेशानी नहीं हो. इसमें सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी तो संबंधित बैंक की है. सिटी एसपी ने इंजीनियरों को कहा कि बुधवार को बैठक है, इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें