गया कॉलेज के रूम अस्त-व्यस्त, कैसे होगी परीक्षा?बीएड संयुक्त जांच परीक्षा 29 कोसंवाददाता, गयाबीएड में नामांकन के लिए 29 नवंबर को आयोजित होनेवाली संयुक्त जांच परीक्षा के लिए गया कॉलेज पूरी तरह तैयार नहीं है. कॉलेज में विधानसभा चुनाव के दौरान मतगणना केंद्र बनाये गये थे. आठ नवंबर को मतगणना का काम समाप्त होने के बाद अब तक जिला प्रशासन द्वारा कॉलेज भवन के क्लास रूम में साफ-सफाई, क्लास रूम में बेंच लगाना व क्लास रूम में तोड़ी गयी दीवार को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है. गौरतलब है कि 29 नवंबर को आयोजित होनेवाली संयुक्त परीक्षा के लिए 3500 विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र कॉलेज में बनाया गया है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कॉलेज मरम्मत में लगाया गया ठेकेदार काफी धीमी गति से काम करवा रहा है. काम का जो रफ्तार है, उससे ताे साफ है कि परीक्षा के दिन तक क्लास रूम तैयार नहीं हो सकेगा. क्लास रूम की दीवार घटिया ढंग से जोड़ी जा रहा है. कभी भी गिर सकती है. मानविकी भवन, साइंस भवन व कॉमर्स भवन के सारे क्लास रूम अस्त-व्यस्त होने के कारण सामान्य पाठ्यक्रम के क्लास को प्रारंभ नहीं किया गया है. डॉ सिंह ने बताया कि 26 नवंबर तक क्लास रूम व्यवस्थित रूप में नहीं सौंपा गया, तो संयुक्त परीक्षा का आयोजन कराना कठिन होगा. मंगलवार के बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा अपने स्तर से साफ-सफाई व अन्य कार्य को कराने की व्यवस्था की जायेगी, ताकि परीक्षा के समय क्लास रूम को व्यवस्थित किया जा सके.
गया कॉलेज के रूम अस्त-व्यस्त, कैसे होगी परीक्षा?
गया कॉलेज के रूम अस्त-व्यस्त, कैसे होगी परीक्षा?बीएड संयुक्त जांच परीक्षा 29 कोसंवाददाता, गयाबीएड में नामांकन के लिए 29 नवंबर को आयोजित होनेवाली संयुक्त जांच परीक्षा के लिए गया कॉलेज पूरी तरह तैयार नहीं है. कॉलेज में विधानसभा चुनाव के दौरान मतगणना केंद्र बनाये गये थे. आठ नवंबर को मतगणना का काम समाप्त होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement