गया: औरंगाबाद व झारखंड के पलामू के रास्ते छत्तीसगढ़ से भाकपा-माओवादी का दस्ता गया जिले की सीमा में प्रवेश कर गया है. इस घटना से खुफिया विभाग ने जिला पुलिस को सचेत किया है.
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में चुनाव होने के कारण वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती हो गयी है. ऐसी स्थिति में काफी संख्या में माओवादी गया के बरहा-छकरबंधा के जंगलों में आकर शरण लिये हैं. सूचना मिली है कि छकरबंधा व लुटुआ पुलिस कैंप से काफी दूर जंगल में माओवादियों की एक बैठक भी हुई है और इसमें कई नीतियों पर विचार-विमर्श किया गया है.
खुफिया विभाग की सूचना को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया है कि शेरघाटी अनुमंडल इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. माओवादियों की धर-पकड़ व उनकी योजनाओं को विफल करने की कोशिश की जा रही है.