डुमरिया में ऑक्सीजन के अभाव में नवजात की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे के परिजनों ने किया जम कर हंगामालापरवाही के आरोप में स्वास्थ्य प्रबंधक पर दर्ज करायी प्राथमिकी मंझौली गांव की महिला ने दिया था बच्चे को जन्मप्रतिनिधि, डुमरियागया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), डुमरिया में रविवार को ऑक्सीजन के अभाव में एक नवजात बच्चे की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीएचसी में हंगामा किया और स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात डुमरिया थाना क्षेत्र के मंझौली गांव के भोला चौधरी की पत्नी संजु देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने डुमरिया पीएचसी में भरती कराया. रविवार की सुबह करीब पांच बजे महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. महिला का इलाज कर रहे डाॅक्टर ने बच्चे को तुरंत ऑक्सीजन लगाने को कहा, पर ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी. इस पर डॉक्टर ने नवजात को रेफर कर दिया. परिजन उसे बाहर ले जाने लगे, तो अस्पताल का एंबुलेंस बिगड़ा हुआ मिला. सुबह करीब छह बजे बच्चे की ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे डुमरिया थाने के एएसआइ सुरेंद्र शर्मा ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया. एएसआइ ने बताया कि मंझौली के रहनेवाले श्याम सुंदर चौधरी ने डुमरिया पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार पर एफआइआर दर्ज करायी है. अस्पताल प्रबंधन की दलील इधर, अस्पताल प्रबंधन अपनी खामियों पर कुछ कहने के बजाय नवजात की बीमारियों को गिनाने में जुटा है. महिला की डिलिवरी के समय ड्यूटी पर तैनात डॉ अरविंद किशोर चंदन ने कहा कि बच्चे का गर्भ में अच्छी तरह विकास नहीं हो पाया था. जन्म के समय बच्चे का वजन काफी कम था. उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी. अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्होंने बच्चे को बाहर रेफर कर दिया. उधर, पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार ने बच्चे को विकलांग करार दिया.
BREAKING NEWS
डुमरिया में ऑक्सीजन के अभाव में नवजात की मौत
डुमरिया में ऑक्सीजन के अभाव में नवजात की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे के परिजनों ने किया जम कर हंगामालापरवाही के आरोप में स्वास्थ्य प्रबंधक पर दर्ज करायी प्राथमिकी मंझौली गांव की महिला ने दिया था बच्चे को जन्मप्रतिनिधि, डुमरियागया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), डुमरिया में रविवार को ऑक्सीजन के अभाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement