गया : बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत अमकोला गांव में बीती रात आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भाकपा माओवादियों ने गोलीबारी कर अपने एक पूर्व समर्थक सहित तीन की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को जख्मी कर दिया.
शेरघाटी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों में माओवादियों के पूर्व में समर्थक रहे संजय यादव और उनके दो अन्य साथी भुवनेश्वर यादव और सुरेन्द्र यादव शामिल हैं.
माओवादियों द्वारा की गयी इस गोलीमारी में मनोज यादव, योगेन्द्र और पिंटू आलम गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि माओवादियों ने संजय यादव के वाहन में आग लगा दी तथा उनकी एक लाइसेंसी राइफल और एक पिस्तौल लूट कर फरार हो गये.
राजेश ने बताया कि माओवादियों ने हत्या और पुलिस मुखबिरी के आरोप में संजय और उनके दो साथियों की हत्या कर दी है. नौ वर्ष पूर्व माओवादी समर्थक रहे संजय से पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर कई माओवादी गिरफ्तार हुए थे और पुलिस ने उनके हथियार जब्त किए थे.